M&M Share Price: Tesla के चलते 18% टूटे थे शेयर, अब तीन ब्रोकरेजेज के रुझान पर ढहते मार्केट में भी तेज रिकवरी

M&M Share Price: एलॉन मस्क (Elon Musk) की ईवी कंपनी टेस्ला (Tesla) की भारत में एंट्री की संभावनाओं ने एमएंडएम के शेयरों को तगड़ा झटका दिया। दो हफ्ते में यह यह रिकॉर्ड हाई से यह 18 फीसदी से अधिक नीचे आ गया था। हालांकि इस गिरावट के बाद तीन ब्रोकरेजेज ने फटाफट इसे खरीदने की सलाह दी है। जानिए कि टेस्ला की एंट्री के बावजूद क्यों एनालिस्ट्स बुलिश हैं और टारगेट प्राइस क्या है

अपडेटेड Feb 24, 2025 पर 3:45 PM
Story continues below Advertisement
M&M को कवर करने वाले 40 एनालिस्ट्स में से 37 ने इसे खरीदारी, दो ने होल्ड और एक ने सेल रेटिंग दी है।

M&M Share Price: तीन ब्रोकरेजेज के पॉजिटिव रुझान पर पैसेंजर वेईकल और ट्रैक्टर बनाने वाली महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर आज ढहते मार्केट में भी डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गए। ब्रोकरेज का यह पॉजिटिव रुझान ऐसे समय में आया जब दो हफ्ते में यह रिकॉर्ड हाई से यह 18 फीसदी से अधिक नीचे आ गया। इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वेईकल कंपनी टेस्ला (Tesla) की भारत में एंट्री से जुड़ी चिंताओं के चलते आया। अब ब्रोकरेज फर्मों के पॉजिटिव रुझान पर आज यह डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गया। आज बीएसई पर यह 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ 2710.00 रुपये (M&M Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.83 फीसदी उछलकर 2716.50 रुपये पर पहुंच गया था।

पिछले साल 15 मार्च 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 1790.00 रुपये पर था जिससे 11 महीने में यह 83 फीसदी उछलकर 10 फरवरी 2025 को 3276.30 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। एमएंडएम को कवर करने वाले 40 एनालिस्ट्स में से 37 ने इसे खरीदारी, दो ने होल्ड और एक ने सेल रेटिंग दी है।

M&M पर क्या है तीनों ब्रोकरेज का रुझान?


Bernstein

बर्न्स्टीन ने इसमें निवेश के लिए 3650 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि मौजूदा गिरावट ने निवेश के लिए आकर्षक माहौल बनाया है। बर्न्स्टीन के मुताबिक कंपनी का मैनेजमेंट कैपिटल एलोकेशन पॉलिसी पर कायम है और टेस्ला की भारत में एंट्री से मीडियम टर्म में अधिक झटका तो नहीं लगेगा और जो लगता भी, वह पहले ही शेयर पर दिख चुका है। ऐसा इसलिए क्योंकि टेस्ला की ईवी गाड़ियां हायर प्राइस सेगमेंट की होंगी।

Jefferies

जेफरीज ने भी इसे 4,075 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि टेस्ला की एंट्री से एमएंडएम को नियर टर्म में ही झटका दिख सकता है क्योंकि दोनों के पोर्टफोलियो में प्राइस का काफी डिफरेंस हैं और ईवी पॉलिसी के तहत ड्यूटी में कटौती अधिक कीमत वाली गाड़ियों की सीमित संख्या के लिए ही होगी। जेफरीज के मुताबिक एमएंडएम को 30 हजार ईवी का ऑर्डर्स काफी शानदार है क्योंकि यह पिछले साल 2024 में ईवी की कुल सेल्स का करीब 30 फीसदी है।

Goldman Sachs

गोल्डमैन सैक्स ने एमएंडएम को 3,800 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि टेस्ला की भारत में एंट्री की बात करें तो एमएंडएम का ऑटो बिजनेस अपने पियर्स के मुकाबले फिलहाल 15 फीसदी डिस्काउंट पर है। गोल्डमैन का कहना है कि पिछले 10 साल में एमएंडएम के शेयरों ने 12 महीने में 23 फीसदी और 24 महीने में 26 फीसदी का मीडियन रिटर्न दिया है।

NTPC Green Energy Shares: 49% मुनाफे से 11% घाटे में आए IPO निवेशक, इस कारण 8% टूटकर शेयर अब ₹100 के नीचे

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।