Credit Cards

NTPC Green Energy Shares: 49% मुनाफे से 11% घाटे में आए IPO निवेशक, इस कारण 8% टूटकर शेयर अब ₹100 के नीचे

NTPC Green Energy Shares: पिछले साल नवंबर के आखिरी दिनों में लिस्ट हुए एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने कुछ ही दिनों में आईपीओ निवेशकों की पूंजी करीब 44 फीसदी बढ़ा दी थी लेकिन अब वे करीब 11 फीसदी घाटे में आ गए। 11 फरवरी को यह आईपीओ प्राइस के नीचे आया और तब से इसी के नीचे ही है और आज तो यह 100 रुपये के भी नीचे आ गया

अपडेटेड Feb 24, 2025 पर 3:47 PM
Story continues below Advertisement
नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक आज NTPC Green Energy के 18.33 करोड़ शेयरों के तीन महीने का लॉक-इन खत्म हुआ है।

NTPC Green Energy Share Price: बिजली बनाने वाली सरकारी कंपनी एनटीपीसी की ग्रीन इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आज बिकवाली की ऐसी आंधी आई कि यह 100 रुपये के नीचे आ गया। मार्केट में बिकवाली का दबाव तो है ही लेकिन एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के कुछ शेयरों का लॉन-इन आज खत्म हुआ तो इसने और दबाव बढ़ा दिया। इस दबाव में इसके शेयर करीब 9 फीसदी टूट गए।  आज बीएसई पर यह 6.77 फीसदी की गिरावट के साथ 98.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 8.90 फीसदी फिसलकर 96.20 रुपये के भाव तक आ गया था जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड निचला स्तर है।

NTPC Green Energy के कितने शेयरों का लॉक-इन खत्म?

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च के मुताबिक आज 18.33 करोड़ शेयरों के तीन महीने का लॉक-इन खत्म हुआ है। हालांकि लॉक-इन खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि शेयरहोल्डर्स ने इनकी ही की है बल्कि इसका मतलब ये है कि शेयरहोल्डर्स जरूरत पड़ने पर अब मुनाफा बुक कर सकते हैं। इस कंपनी ने एनटीपीसी की 89.01 फीसदी हिस्सेदारी है जोकि आईपीओ आने से पहले 100 फीसदी थी। कंपनी के कारोबारी नतीजे की बात करें तो दिसंबर तिमाही में इसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 4.1 फीसदी बढ़ा लेकिन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 2.3 फीसदी गिर गया। मार्जिन में भी हल्की गिरावट आई है।


11 फरवरी से IPO निवेशक घाटे में

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में पिछले कुछ समय से बिकवाली का दबाव बना है। इसके 108 रुपये के शेयर घरेलू मार्केट में 27 नवंबर को लिस्ट हुए थे और कुछ ही दिनों में यह 4 दिसंबर 2024 को 155.30 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक 43.80 फीसदी मुनाफे में पहुंच गए। हालांकि फिर तीन ही महीने के भीतर शेयर 38 फीसदी फिसलकर आज रिकॉर्ड निचले स्तर 96.20 रुपये पर आ गए। आईपीओ प्राइस यानी 108 रुपये के नीचे तो यह 11 फरवरी को ही आ गया था और इस लेवल के नीचे यह बना हुआ है। पिछले सात कारोबारी दिनों में यह छह दिन कमजोर हुआ।

NTPC Green के शेयरों की ऐसी थी लिस्टिंग

उम्मीद से बेहतर रही दिसंबर तिमाही? CLSA ने इन शेयरों को किया अपग्रेड

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।