Credit Cards

उम्मीद से बेहतर रही दिसंबर तिमाही? CLSA ने इन शेयरों को किया अपग्रेड

घरेलू मार्केट में बिकवाली के पीछे कई वजहों में से एक वजह कंपनियों के कमजोर नतीजे माने जा रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि अक्टूबर-दिसंबर 2024 लगातार तीसरी तिमाही रही जब इनके कमाई की ग्रोथ एकल अंकों में रही। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनियों के कमाई की ग्रोथ सुस्त रही जबकि दूसरी तरफ वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए का मानना है कि यह उम्मीद से बेहतर रही

अपडेटेड Feb 24, 2025 पर 11:10 AM
Story continues below Advertisement
Nifty 50 के अच्छे नतीजों के बावजूद निफ्टी 50 के वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 के ईपीएस के अनुमान में अधिकतर ब्रोकरेजेज ने 3 फीसदी की कटौती की है तो सीएलएसए ने 2 फीसदी की।

एक तरफ अधिकतर ब्रोकरेजेज का मानना है कि दिसंबर तिमाही में कंपनियों के नतीजे अच्छे नहीं रहे तो दूसरी तरफ हॉन्गकॉन्ग की ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए का मानना है कि नतीजे उम्मीद से बेहतर रही। सीएलएसए जितनी कंपनियों को कवर करकी है, उसमें से करीब 30 फीसदी के नतीजे उम्मीद से बेहतर आए तो 46 फीसदी के नतीजे अंडरपरफॉर्म रहे यानी उम्मीद से कमजोर रहे। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि लगातार नौ तिमाही की गिरावट के बाद प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) अर्बन प्लेयर्स के लिए पॉजिटिव हो गई और रूरल प्लेयर्स के लिए उम्मीद से बेहतर रही।

Nifty 50 के लिए ऐसी रही दिसंबर तिमाही

निफ्टी 50 के अच्छे नतीजों के बावजूद निफ्टी 50 के वित्त वर्ष 2026 और वित्त वर्ष 2027 के ईपीएस के अनुमान में अधिकतर ब्रोकरेजेज ने 3 फीसदी की कटौती की है तो सीएलएसए ने 2 फीसदी की। दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर निफ्टी 50 की कमाई की ग्रोथ भारती एयरटेल, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडालको और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सपोर्ट दिया तो कोल इंडिया, ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और इंडसइंड बैंक ने झटका दिया। सीएलएसए के एनालिस्ट्स ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 18 फीसदी स्टॉक्स को अपग्रेड किया है तो 63 फीसदी को डाउनग्रेड। टॉप अपग्रेड डीएलएफ, मुथूट फाइनेंस और ओएनजीसी और टॉप डाउनग्रेड जोमैटो, पीवीआर आईनॉक्स और बंधन बैंक हैं।


CLSA ने इन शेयरों को किया अपग्रेड

अंडरपरफॉर्म से होल्ड: सीएलएसए ने वोल्टास, टाटा स्टील, इंडियन ऑयल, बीपीसीएल, ऑयल इंडिया की रेटिंग को अंडरपरफॉर्म से अपग्रेड कर होल्ड कर दिया है।

होल्ड से आउटपरफॉर्म: एस्कॉर्ट्स कुबोटा, डालमिया भारत, एसीसी, एस्ट्रल, कीन्स टेक्नोलॉजी, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी, मुथूट फाइनेंस, अरबिंदो फार्मा, डॉ लाल पैथलैब्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, टीसीएस, विप्रो को सीएलएसए ने होल्ड से आउटपरफॉर्म कर दिया है।

अंडरपरफॉर्म से आउटपरफॉर्म: सीएलएसए ने बजाज ऑटो की रेटिंग को अंडरपरफॉर्म से अपग्रेड कर आउटपरफॉर्म कर दिया है।

इनकी रेटिंग में हुई कटौती

ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने गुजरात पेट्रोनेट और डॉ रेड्डीज लैब के रेटिंग में कटौती कर दी है।

शॉर्ट कॉल: क्या मार्केट में इस गिरावट का अंत नहीं है? जानिए क्या है एनालिस्ट्स का जवाब

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।