शेयर बाजार में 10% तक की गिरावट कोई चिंता की बात नहीं: मैक्वेरी के संदीप भाटिया

जब निवेशक शेयर बाजार की वापसी पर नजरें टिकाए बैठे हैं, तब मैक्वेरी कैपिटल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और हेड ऑफ इक्विटी संदीप भाटिया का नजरिया कुछ अलग है। उनका कहना है कि अगर शेयर बाजार में 10% तक की गिरावट आती है, तो भी इससे निवेशकों को परेशान नहीं होना चाहिए। वास्तव में यह एक हेल्दी करेक्शन होगा

अपडेटेड Jun 25, 2025 पर 1:15 PM
Story continues below Advertisement
मैक्वेरी के संदीप भाटिया, सन फार्मा, शैले होटल्स और ITC होटल्स जैसे शेयरों पर बुलिश बने हुए हैं

जब निवेशक शेयर बाजार की वापसी पर नजरें टिकाए बैठे हैं, तब मैक्वेरी कैपिटल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और हेड ऑफ इक्विटी संदीप भाटिया का नजरिया कुछ अलग है। उनका कहना है कि अगर शेयर बाजार में 10% तक की गिरावट आती है, तो भी इससे निवेशकों को परेशान नहीं होना चाहिए। वास्तव में यह एक हेल्दी करेक्शन होगा और लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह एक मौका साबित हो सकता है।

भाटिया ने कहा, “पिछले साल शेयर बाजार में बहुत सारे आईपीओ आए, जिसके चलते बाजार में शेयरों की सप्लाई बढ़ी। यह इनवेस्टमें बैंकरों के लिए सबसे अच्छे सालों में से एक था। इस साल को नए इश्यू के लिहाज से कमजोर साल माना जा रहा था, लेकिन इसकी शुरुआत उम्मीद से कहीं अधिक मजबूत रही। ऐसे में यह जरूर एक चिंता का कारण बन सकता है। लेकिन अगर बाजार में करेक्शन शुरू होता है, तो यह वास्तव में निवेशकों के लिए एक अच्छी बात होगी।"

भाटिया को उम्मीद है कि 2025 के दूसरे हिस्से में भारत की आर्थिक ग्रोथ और तेज हो सकती है। उन्होंने कहा कि RBI की ओर से ब्याज दरों में कटौती और सरकार की ओर से बजट में दी गई टैक्स राहत से मांग को बढ़ावा मिलेगा। भाटिया ने कहा कि शेयर बाजार में ऊंचे वैल्यूएशन और शेयरों की बढ़ी हुई सप्लाई के बावजूद, आने वाली तिमाहियों में आर्थिक ग्रोथ में तेज उछाल देखने को मिल सकती है।


ग्रामीण मांग में सुधार की उम्मीदें

भाटिया ने कंज्म्प्शन में शुरुआती सुधार के संकेत भी गिनाए। मई महीने के दौरान क्रेडिट कार्ड खर्च में लगभग 15% की उछाल दर्ज की गई है। साथ ही, देशभर में मानसून की अच्छी चाल से ग्रामीण मांग में उछाल की उम्मीद जग रही है। हालांकि राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में मानसून का प्रदर्शन अबतक कमजोर रहा है।

स्टॉक-चुनने का सही समय

शेयर बाजार के ऊंचे वैल्यूएशन के बावजूद भाटिया कुछ चुनिंदा स्टॉक्स को लेकर बुलिश बने हुए हैं। उन्होंने सन फार्मा को अपनी पसंद बताया, जिसकी अर्निंग ग्रोथ उनके मुताबिक टिकाऊ है और अब भी अपनी राइवस कंपनियों के मुकाबले वाजिब वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है।

भाटिया ने कहा, “यह समय स्टॉक्स को चुनने के लिए सबसे सही है। अब किसी बड़े करेक्शन की संभावना नहीं दिख रही, इसलिए सिलेक्टिव अप्रोच ही बेहतर है। ऐसे स्टॉक्स चुनें जो कम से कम1 2% की अर्निंग ग्रोथ या अनुमान से बेहतर प्रदर्शन कर सकें।”

होटल सेक्टर में स्ट्रक्चरल मजबूती

भाटिया ने होटल सेक्टर को लेकर भी बुलिश नजरिया जताया। उन्होंने कहा कि वे शैले होटल्स (Chalet Hotels) और आईटीसी होटल्स (ITC Hotels) जैसे शेयरों को लेकर आशावादी हैं। उन्होंने कहा, "अगर ऐसे हाई-क्वालिटी स्टॉक्स में करेक्शन आता है, तो यह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए बेहतरीन अवसर हो सकता है।"

यह भी पढ़ें- रिलायंस Jio को शुरू करना था सबसे बड़ा जोखिम, यही रिस्क बना आज की सबसे बड़ी कामयाबी - मुकेश अंबानी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jun 25, 2025 1:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।