Get App

JM Financial के 3 एफएंडओ कॉल्स से हो सकता है निवेशकों को फायदा, Macrotech Developers के सस्ते ऑप्शन में हो सकती है कमाई

NIFTY में 24700, 24800 और 24900 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में 24600, 24500 और 24400 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में आज 53500, 53700 और 54000 के स्तर पर कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 53500, 53300 और 53000 के स्तर पर नजर आये

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 16, 2024 पर 12:07 PM
JM Financial के 3 एफएंडओ कॉल्स से हो सकता है निवेशकों को फायदा, Macrotech Developers के सस्ते ऑप्शन में हो सकती है कमाई
Macrotech Developers पर JM Financial की सोनी पटनायक ने 1440 के स्ट्राइक वाली कॉल में खरीदारी की सलाह दी

Top F&O Calls: शेयर बाजार में आज 10 दिसंबर को सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में फिलहाल गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करते नजर आये। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार कमजोरी में कारोबार करता दिखा। एफएंडओ की बात करें तो साएंट, एमएंडएम फाइनेंशियल, पिरामल एंटरप्राइजेज, एलटीआईमाइंडट्री, मुथूट फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, चोला इनवेस्ट, नायका और जेएसपीएल के शेयर हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। जबकि एलआईसी, कल्याण ज्वेलर्स, अदाणी ग्रीन, एचएफसीएल, ओरैकल फाइनेंशियल, एमसीएक्स, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, सीईएससी और आईआरएफसी के शेयर लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए JM Financial की सोनी पटनायक ने  एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके  कॉल्स-

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24700, 24800 और 24900 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24600, 24500 और 24400 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 53500, 53700 और 54000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 53500, 53300 और 53000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें