Top F&O Calls: शेयर बाजार में आज 10 दिसंबर को सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में फिलहाल गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करते नजर आये। कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार कमजोरी में कारोबार करता दिखा। एफएंडओ की बात करें तो साएंट, एमएंडएम फाइनेंशियल, पिरामल एंटरप्राइजेज, एलटीआईमाइंडट्री, मुथूट फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, चोला इनवेस्ट, नायका और जेएसपीएल के शेयर हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। जबकि एलआईसी, कल्याण ज्वेलर्स, अदाणी ग्रीन, एचएफसीएल, ओरैकल फाइनेंशियल, एमसीएक्स, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, सीईएससी और आईआरएफसी के शेयर लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए JM Financial की सोनी पटनायक ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके कॉल्स-
