Credit Cards

Madhusudan Kela Portfolio: मधुसूदन ने खरीदे 9.51 लाख शेयर, दो दिन में 28% चढ़ गया भाव

Madhusudan Kela Portfolio: दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला ने एक स्टॉक में खरीदारी की तो लगातार दूसरे दिन शेयर रॉकेट बन गए और करीब 28 फीसदी उछल गए। मधुसूदन केला ने यह खरीदारी ओपन मार्केट के जरिए की है। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है और मधुसूदन केला ने किस भाव पर इसके शेयर खरीदे हैं?

अपडेटेड Mar 25, 2025 पर 4:02 PM
Story continues below Advertisement
मधुसूदन मुरलीधर केला ने SG Finserve के 9,51,773 शेयर खरीदे जो एनबीएफसी की 1.7 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

Madhusudan Kela Portfolio: दिग्गज निवेशक मधुसूदन केला ने नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) एसजी फिनसर्व के शेयरों की खरीदारी की तो शेयर रॉकेट बन गए। एसजी फिनसर्व में दिग्गज निवेशक ने ओपन मार्केट के जरिए करीब 2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। इस खुलासे पर दो ही दिन में एसजी फिनसर्व के शेयर करीब 28 फीसदी उछल गए। आज की बात करें तो आज बीएसई पर यह 14.15 फीसदी की तेजी के साथ 411.55 रुपये के भाव (SG Finserve Share Price) के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 20 फीसदी उछलकर 432.65 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया था।

Madhusudan Kela ने किस भाव पर खरीदे SG Finserve के शेयर

एक कारोबारी दिन पहले 24 मार्च 2025 को मधुसूदन मुरलीधर केला ने एसजी फिनसर्व के 9,51,773 शेयर खरीदे जो एनबीएफसी की 1.7 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक यह बल्क डील 350.01 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुई। वहीं दूसरी तरफ दिनेश पारीख ने 350 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 3 लाख शेयर बेच दिए यानी एनबीएफसी में 0.53 फीसदी हिस्सेदारी हल्की की। एसजी फिनसर्व टाइप 2 एनबीएफसी है जिसमें प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 48.38 फीसदी है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में बात करें तो आशीष कचोलिया ने भी इसमें पैसे लगाए हैं और दिसंबर 2024 के आंकड़ों के मुताबिक उनकी हिस्सेदारी 1.14 फीसदी है।


एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

एसजी फिनसर्व के शेयर पिछले साल 26 सितंबर 2024 को 546.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से छह महीने से भी कम समय में यह 43 फीसदी से अधिक फिसलकर 17 मार्च 2025 को 308.00 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 28 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह 27 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

फरवरी में हर शेयर पर ₹32 की एक्स्ट्रा कमाई, अब FY25 के तीसरे अंतरिम डिविडेंड की बारी, आपके पास है यह स्टॉक?

Why Britannia Shares Fall: इस हड़ताल पर गायब हो गई ब्रिटानिया की मिठास

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।