Dividend Stocks: मेटल स्क्रैप कंपनी एमएसटीसी ने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड के रूप में तगड़ी कमाई कराई है। पिछले महीने ही इसने 32 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांटा था और पिछले साल नवंबर 2024 में हर शेयर पर 4 रुपये का अंतरिम डिविडेंड बांटा था। अब एक बार अंतरिम डिविडेंड की तैयारी शुरू हो गई है और इस प्रस्ताव पर बोर्ड की बैठक 26 मार्च को होगी। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। शेयरों की बात करें तो इस खुलासे का फिलहाल कोई पॉजिटिव असर शेयरों पर नहीं दिख रहा है। आज बीएसई पर यह 2.54 फीसदी की गिरावट के साथ 518.30 रुपये के भाव (MSTC Share Price) पर बंद हुआ है।
डिविडेंड बांटने का शानदार रिकॉर्ड रहा है MSTC का
एमएसटीसी मिनिस्ट्री ऑफ स्टील के तहत मिनी रत्न है। यहां पिछले पांच साल में कंपनी ने कब-तकब और कितना अंतरिम और फाइनल डिविडेंड शेयरहोल्डर्स बांटा है,इसकी डिटेल्स एक्स-डेट के साथ दी जा रही है। अंतरिम डिविडेंड का मतलब वित्त वर्ष के दौरान ही मिलने वाला डिविडेंड है और फाइनल डिविडेंड का मतलब वित्त वर्ष बीतने के बाद ऐलान होने वाला डिविडेंड है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
एमएसटीसी के शेयर पिछले साल 25 जुलाई 2024 को 1037.00 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से सात ही महीने में यह 60 फीसदी से अधिक फिसलकर इस महीने की शुरुआत में 3 मार्च 2025 को 410.80 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर करीब 28 फीसदी रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह करीब 49 फीसदी डाउनसाइड है।