Why US Market Fall: अमेरिकी मार्केट में भारी तबाही, ट्रंप के इस बयान पर 2% से अधिक टूटा Dow-Nasdaq

Why US Market Falls: अमेरिकी टैरिफ के चलते अमेरिकी मार्केट में तबाही मची हुई है। अब अमेरिकी फेड पर दबाव ने मार्केट में और खलबली मचा दी है। इस महीने 2 अप्रैल यानी जब राष्ट्रपति ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया था, के बाद से एसएंडपी 8%, नास्डाक करीब 10% और डाऊ 9% फिसल चुका है

अपडेटेड Apr 21, 2025 पर 9:22 PM
Story continues below Advertisement
एपल (Apple), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), एनवीडिया (Nvidia), एमेजॉन (Amazon), अल्फाबेट (Alphabet), मेटा (Meta) और टेस्ला (Tesla) के स्टॉक मार्केट पर गहरे असर के चलते इन्हें मैग्नेफिसेंट सेवन कहा जाता है।

Why US Market Fall: अमेरिकी मार्केट में आज सोमवार को भारी कत्ल-ए-आम दिख रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल पर अपने हमले बढ़ा दिए हैं और केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता को लेकर सवाल उठाए हैं तो ट्रेडर्स को भी वैश्विक कारोबारी बातचीत को लेकर प्रोग्रेस कम दिख रही है। इनके चलते अमेरिकी के अहम इंडेक्स भहराकर गिर पड़े हैं। अमेरिकी फेड पर राष्ट्रपति ट्रंप के हमले और वैश्विक कारोबारी माहौल में सुधार के खास संकेत नहीं मिलने के चलते डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 925 प्वाइंट्स यानी 2.4 फीसदी, एसएंडपी500 भी 2.4 फीसदी और नास्डाक कंपोजिट 2.7 फीसदी फिसल गया। वहीं अमेरिकी डॉलर इंडेक्स टूटकर 97.92 पर आ गया जो मार्च 2022 के बाद से इसका निचला स्तर है। गोल्ड की भी चमक लगातार बढ़ती जा रही है और पहली बार प्रति औंस यह 3400 डॉलर के पार पहुंच गया।

Magnificent Seven: Tesla और Nvidia जैसे दिग्गज भी धड़ाम

एपल (Apple), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), एनवीडिया (Nvidia), एमेजॉन (Amazon), अल्फाबेट (Alphabet), मेटा (Meta) और टेस्ला (Tesla) के स्टॉक मार्केट पर गहरे असर के चलते इन्हें मैग्नेफिसेंट सेवन कहा जाता है। आज इनकी बात करें तो ये काफी दबाव में हैं। एलॉन मस्क (Elon Musk) की टेस्ला तो 7 फीसदी और एनवीडिया 5 फीसदी टूट गया है। एमेजॉन में भी 4 फीसदी और मेटा प्लेटफॉर्म में 3 फीसदी की गिरावट है।।


Donald Trump का क्या कहना है US Fed पर?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा है कि जब तक अमेरिकी फेड तत्काल ब्याज दरों में कटौती नहीं करता है। ट्रंप ने अपनी पोस्ट में फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल को 'मिस्टर टू लेट, अ मेजर लूजर' कहा है यानी कि एक ऐसा शख्स कहा है जो सही फैसले में देरी करता है और हारा हुआ है। उन्होंने यूरोप के सात बार दरों में कटौती के फैसले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जेरोम पॉवेल हमेशा देरी करते हैं, सिवाय चुनावों के समय के। उन्होंने पॉवेल पर आरोप लगाया कि चुनाव के समय जो बिडेन और फिर कमला हैरिस की मदद करने के लिए ब्याज दरों में कटौती की थी। पिछले हफ्ते भी ट्रंप ने एक पोस्ट में फेड को दरों में कटौती के लिए कहा था और साथ ही संकेत दिया था कि पॉवेल को फेड से निकाला जा सकता है। व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट ने कहा था कि राष्ट्रपति की टीम इस पर अध्ययन कर रही है।

सब तबाह कर देगा जियोपॉलिटिकल रिस्क! IMF ने सुझाय उपाय

चीन को झटका देने की तैयारी, स्टील के आयात पर भारत लगा रहा 12% टैरिफ

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Apr 21, 2025 9:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।