Credit Cards

Dividend Stock: बजाज ग्रुप की कंपनी ने ₹60 का डिविडेंड किया मंजूर, 27 जून है रिकॉर्ड डेट

Maharashtra Scooters Share Price: इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए पिछले साल सितंबर में 110 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी थी। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Apr 23, 2025 पर 7:57 PM
Story continues below Advertisement
महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड एक मैन्युफैक्चरिंग और कोर इनवेस्टमेंट कंपनी है।

Maharashtra Scooters Dividend: बजाज ग्रुप की कंपनी महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 30 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड और इतने ही अमाउंट के स्पेशल डिविडेंड की सिफारिश की है। बोर्ड के प्रपोजल पर अगर शेयरहोल्डर्स कंपनी की सालाना आम बैठक में मंजूरी दे देते हैं तो 27 जुलाई को या उसके आसपास या/और 28 जुलाई 2025 शेयरहोल्डर्स को दे दिया जाएगा। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 रखी गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड एक मैन्युफैक्चरिंग और कोर इनवेस्टमेंट कंपनी है। यह बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड की सब्सिडियरी है। इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए पिछले साल सितंबर में 110 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी थी। वित्त वर्ष 2024 में 110 रुपये का अंतरिम और 60 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया गया था।

Maharashtra Scooters के मुनाफे में 51530 प्रतिशत का उछाल


महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा 51.63 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह केवल 10 लाख रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू 6.65 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 तिमाही में 5.18 करोड़ रुपये था। कुल खर्च कम होकर 2.38 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 5 करोड़ रुपये के थे।

शेयर दिन में 10 प्रतिशत तक उछला

महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड के शेयर में 23 अप्रैल को BSE पर दिन में 10 प्रतिशत तक की तेजी आई और कीमत 12591 रुपये के हाई तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 11640.20 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 13300 करोड़ रुपये है। शेयर पिछले 3 महीनों में 24 प्रतिशत मजबूत हुआ है। वहीं केवल 2 सप्ताह में इसने 12 प्रतिशत की तेजी देखी है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Tata Group Stock: इस टाटा कंपनी के शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा, 23 साल के सबसे बड़े डिविडेंड का ऐलान

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।