महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने हैवी व्हीकल मेकर SML Isuzu Ltd (SML) में 58.96 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद पूरी कर ली है। महिंद्रा ने यह हिस्सा जापान की सुमितोमो कॉरपोरेशन और इसुजु मोटर्स से खरीदा है। इस बारे में शेयर बाजारों को जानकारी दी गई है। इस साल अप्रैल में घोषणा हुई थी कि M&M, SML कंट्रोलिंग स्टेक खरीद रही है। इसके लिए समझौता हुआ है।
