Get App

M&M ने SML Isuzu में पूरी की 58.96% हिस्सेदारी की खरीद, बदल गया नाम

SML की खरीद से M&M की बाजार हिस्सेदारी दोगुनी होकर 6% हो जाएगी। अब M&M, SML की प्रमोटर बन गई है और SML इसकी एक लिस्टेड सब्सिडियरी बन गई है। डॉ. वेंकट श्रीनिवास ने 1 अगस्त से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CEO की जिम्मेदारी संभाली है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 02, 2025 पर 9:59 PM
M&M ने SML Isuzu में पूरी की 58.96% हिस्सेदारी की खरीद, बदल गया नाम
अब M&M, SML के पात्र पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 26% तक हिस्सेदारी की खरीद के लिए एक ओपन ऑफर लाएगी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने हैवी व्हीकल मेकर SML Isuzu Ltd (SML) में 58.96 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद पूरी कर ली है। महिंद्रा ने यह हिस्सा जापान की सुमितोमो कॉरपोरेशन और इसुजु मोटर्स से खरीदा है। इस बारे में शेयर बाजारों को जानकारी दी गई है। इस साल अप्रैल में घोषणा हुई थी कि M&M, SML कंट्रोलिंग स्टेक खरीद रही है। इसके लिए समझौता हुआ है।

कहा गया था कि हिस्सेदारी खरीद 650 रुपये प्रति शेयर की दर पर की जाएगी और सौदा 555 करोड़ रुपये का रहेगा। इसके अलावा, M&M सेबी अधिग्रहण नियमों के तहत SML के पात्र पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 26% तक हिस्सेदारी या 37,62,628 शेयरों की खरीद के लिए एक ओपन ऑफर भी लाएगी।

1 अगस्त को M&M ने शेयर बाजारों को बताया कि लेन-देन के हिस्से के रूप में M&M ने SML की प्रमोटर सुमितोमो कॉरपोरेशन की पूरी 43.96% हिस्सेदारी या 63,62,306 शेयरों की खरीद पूरी कर ली है। साथ ही SML की पब्लिक शेयरहोल्डर इसुजु मोटर्स लिमिटेड की 15% हिस्सेदारी या 21,70,747 शेयरों की खरीद भी पूरी हो गई है। इस तरह दोनों ट्रांजेक्शन को मिलाकर पूरी खरीद 85,33,053 शेयरों की रही, जो SML की 58.96% शेयरहोल्डिंग के बराबर है।

क्या है SML का नया नाम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें