मशीनरी और इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी Disa India अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2025 के लिए 100 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 7 अगस्त 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।
इससे पहले कंपनी वित्त वर्ष 2025 के लिए 100 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है। वित्त वर्ष 2024 के लिए भी कंपनी ने 100 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम और इतने ही रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।
Disa India का शेयर शुक्रवार, 1 अगस्त को BSE पर 14090.15 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2000 करोड़ रुपये है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 74.82 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
शेयर एक साल में 30 प्रतिशत और 6 महीनों में 11 प्रतिशत नीचे आया है। BSE पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 20460 रुपये है, जो 1 अगस्त 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 13201 रुपये 19 जून 2025 को देखा गया।
कंपनी की शुरुआत 1984 में हुई थी। Disa India की पेरेंट कंपनी डेनमार्क बेस्ड DISA Holding A/S है। कंपनी की 40वीं सालाना आम बैठक 14 अगस्त को होने वाली है।
जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में Disa India का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 107.78 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 16.69 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 114.77 करोड़ रुपये दर्ज की गई। वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 384.69 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 53.74 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 369.55 करोड़ रुपये रही।