Mahindra & Mahindra के शेयर में जोरदार बिकवाली, आगे 30% तक तेजी आने की उम्मीद

Mahindra & Mahindra Share Price: शेयर में बिकवाली के चलते महिंद्रा एंड महिंद्रा का मार्केट कैप 3.50 लाख करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 18.48 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।महिंद्रा XEV 9e और BE 6 के लिए बुकिंग प्राइस 8,472 करोड़ रुपये है

अपडेटेड Feb 17, 2025 पर 4:55 PM
Story continues below Advertisement
Mahindra & Mahindra के शेयर के लिए सिटी रिसर्च और नोमुरा होल्डिंग्स ने अपने बुलिश रुख को दोहराया है।

Mahindra & Mahindra Stock Price: महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 17 फरवरी को गिरावट है। बीएसई पर कारोबार में कीमत पिछले बंद भाव से 4 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़ककर 2803.25 रुपये के लो तक गई। कारोबार खत्म होने पर शेयर 2830.35 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी को अपनी नई लॉन्च इलेक्ट्रिक SUVs, XEV 9e और BE 6 के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। इन नई गाड़ियों को पहले दिन 30,179 बुकिंग मिलीं। इसके चलते महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर के लिए अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज सिटी रिसर्च और नोमुरा होल्डिंग्स ने अपने बुलिश रुख को दोहराया है। इसके बावजूद शेयर में बिकवाली का दबाव है।

दोनों ब्रोकरेज फर्म्स ने शेयर के लिए 'बाय' कॉल को बरकरार रखा है। नोमुरा ने 3,681 रुपये प्रति शेयर के ​टारगेट प्राइस को दोहराया है। वहीं सिटी रिसर्च ने 3,680 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। ये टारगेट प्राइस महिंद्रा एंड महिंद्रा शेयर के बीएसई पर शुक्रवार, 17 फरवरी को बंद भाव से 30 प्रतिशत ज्यादा है।

M&M के लिए ब्रोकरेजेस के तर्क


ब्रोकरेज सिटी का कहना है कि महिंद्रा XEV 9e और BE 6 की डिलीवरी मार्च के आखिर में चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी। यह देखते हुए कि कंपनी की क्षमता 5,000 यूनिट प्रति माह है, महिंद्रा एंड महिंद्रा की ऑर्डरबुक लगभग 6 महीने की है। ब्रोकरेज ने कहा कि यह देखना बाकी है कि ईवी फैसिलिटी कैसे बढ़ती है और कारों के लिए कैंसिलेशन रेट क्या है। नोमुरा होल्डिंग्स ने कहा कि बुकिंग की संख्या BEVs (बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) के लिए एक प्रभावशाली शुरुआत है, खासकर तब जब 73 प्रतिशत बुकिंग टॉप-एंड 79 kwh पैक थ्री के लिए आई हैं। इन EVs के लिए प्राइस पॉइंट्स बहुत अधिक हैं, क्योंकि भारत का EVs बाजार अभी भी एक शुरुआती स्टेज में है।

Stocks to Watch: फटाफट वॉचलिस्ट से जोड़ें ये 24 स्टॉक्स, हफ्ते के पहले दिन तगड़ा पैसा बनाने का मौका

महिंद्रा XEV 9e और BE 6 के लिए बुकिंग प्राइस 8,472 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) है। दोनों मॉडलों की कीमत 18.9 लाख रुपये से लेकर 30.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।

एक साल में शेयर 54 प्रतिशत चढ़ा

शेयर में बिकवाली के चलते महिंद्रा एंड महिंद्रा का मार्केट कैप 3.50 लाख करोड़ रुपये हो गया है। एक साल में शेयर की कीमत 54 प्रतिशत चढ़ी है। वहीं केवल एक सप्ताह में 10 प्रतिशत नीचे आई है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 18.48 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।