Stocks to Watch: फटाफट वॉचलिस्ट से जोड़ें ये 24 स्टॉक्स, हफ्ते के पहले दिन तगड़ा पैसा बनाने का मौका

Stocks to Watch: लगातार सात दिनों की गिरावट के बाद बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 12.5 फीसदी से अधिक नीचे आ चुके हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज इन शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है

अपडेटेड Feb 17, 2025 पर 9:07 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले यानी शुक्रवार 14 फरवरी को दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 199.76 प्वाइंट्स यानी 0.26% टूटकर 75,939.21 और निफ्टी भी 0.44% यानी 102.15 प्वाइंट्स फिसलकर 22,929.25 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: दुनिया के अधिकतर शेयर बाजार से घरेलू मार्केट को आज सपोर्ट मिलने की उम्मीद है लेकिन घरेलू मार्केट में विदेशी निवेशकों की बिकवाली से माहौल खराब बना हुआ है। एक कारोबारी दिन पहले यानी शुक्रवार 14 फरवरी को दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 199.76 प्वाइंट्स यानी 0.26% टूटकर 75,939.21 और निफ्टी भी 0.44% यानी 102.15 प्वाइंट्स फिसलकर 22,929.25 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कारोबारी नतीजे आए हैं तो कुछ के नतीजे आज आने वाले हैं जिसके चलते इनमें हलचल दिख सकती है। इसके अलावा दो लिस्टिंग के साथ-साथ कुछ स्टॉक्स में कॉरपोरेट एक्शन के चलते तेज हलचल दिख सकती है। यहां इनके बारे में बताया जा रहा है।

Stocks To Watch: इन शेयरों पर रहेगी निगाहें

Wipro

विप्रो ने अमित कुमार को तुरंत प्रभाव से विप्रो कंसल्टिंग का मैनेजिंग पार्टनर और वैश्विक प्रमुख नियुक्त किया है। अमित सीईओ और एमडी श्रीनी पालिया को रिपोर्ट करेंगे और विप्रो के एग्जीक्यूटिव बोर्ड में शामिल होंगे।


Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL)

भेल को तेलंगाना के मंचेरियल में सिंगरेनी थर्मल पावर प्रोजेक्ट, स्टेज II (1x800 मेगावाट) के लिए ईपीसी पैकेज के लिए सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी (एससीसीएल) से लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) मिला है।

Alembic Pharmaceuticals

एलेम्बिक फार्मा को जरोड में अपनी सॉलिड ओरल फॉर्मूलेशन फैसिलिटी (एफ-4) के लिए यूएस एफडीए से वालंटरी एक्शन इंडीकेटेड (VAI) के साथ एक एस्टैब्लिशमेंट इंस्पेक्शन रिपोर्ट (EIR) मिला है। अमेरिकी दवा नियामक यूएस एफडीए ने 14-22 नवंबर 2024 तक इस फैसिलिटी का निरीक्षण किया था।

Ujjivan Small Finance Bank

आरबीआई ने लोन और एडवांसेज से जुड़े कुछ नियमों का पालन नहीं होने के चलते उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस पर 6.7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बैंक कुछ बॉरोअर्स को लोन बाटने के समय लोन एग्रीमेंट्स जारी करने में फेल रहा।

Shriram Finance

आरबीआई ने 'अपने ग्राहक को जानें', डिपॉजिट लेने वाली सिस्टमैटिक रूप से अहम एनबीएफसी और क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियों के क्रेडिट डिटेल्स के डेटा फॉर्मेट से जुड़े कुछ प्रावधानों के उल्लंघन पर श्रीराम फाइनेंस पर 5.8 लाख रुपये का जुर्माना लगा है।

Zydus Lifesciences

अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने महाराष्ट्र के अंबरनाथ में जाइडस लाइफसाइंसेज ग्रुप की एपीआई मैन्युफैक्चरिंग साइट पर एक सर्विलांस निरीक्षण किया। यह निरीक्षण 10-14 फरवरी 2025 तक हुआ और बिना किसी टिप्पणी के समाप्त हुआ।

इन कंपनियों के नतीजे जारी

Glenmark Pharma Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर ग्लेनमार्क फार्मा ₹470.14 करोड़ के घाटे से उबरकर ₹347.96 करोड़ के कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट में आ गई। इस दौरान रेवेन्यू 35.1% उछलकर ₹3,387.6 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा कंपनी के इंदौर में स्थित फैसिलिटी पर निरीक्षण के बाद अमेरिकी दवा नियामक एफडीए ने 5 ऑब्जर्वेशंस के साथ फॉर्म 483 जारी किया है

Narayana Hrudayalaya Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर नारायण ह्रुदयालय का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 2.6% उछलकर ₹192.9 करोड़ और रेवेन्यू 13.5% बढ़कर ₹1,366.7 करोड़ पर पहुंच गया।

Dilip Buildcon Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर दिलीप बिल्डकॉन का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 7.3% उछलकर ₹115.3 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 10% गिरकर ₹2,589.7 करोड़ पर पहुंच गया।

NRB Bearings Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर एनआरबी बेयरिंग्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 87.1% गिरकर ₹21.3 करोड़ पर आ गया लेकिन इस दौरान रेवेन्यू 7.8% उछलकर ₹278.5 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान यह ₹182.3 करोड़ के एक्सपेश्नल गेन से ₹4.27 करोड़ के एक्सपेश्नल लॉस में आ गई।

Utkarsh Small Finance Bank Q3 (YoY)

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹116 करेड़ के मुनाफे से ₹168 करोड़ के घाटे में आ गया। इस दौरान बैंक का नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) भी 0.5% गिरकर ₹480.1 करोड़ पर आ गया। प्रोविजन्स एंड कंटिजेंसीज सालाना आधार पर चार गुना और तिमाही आधार पर दो गुना उछलकर ₹423.2 करोड़ पर पहुंच गया। तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए 3.88% से उछलकर 6.17% और नेट एनपीए 0.89% से उछलकर 2.5% पर पहुंच गया।

Rail Vikas Nigam Limited Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 13.1% गिरकर ₹311.6 करोड़ और रेवेन्यू 2.6% फिसलकर ₹4,567.4 करोड़ पर आ गया।

Borosil Renewables Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर बोरोसिल्स रिन्यूएबल्स का कंसालिडेटेड लॉस ₹15.9 करोड़ से बढ़कर ₹30 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू इस दौरान 9.4% उछलकर ₹361.5 करोड़ और अदर इनकम भी ₹3.5 करोड़ से बढ़कर ₹15.06 करोड़ पर पहुंच गया।

Aditya Birla Fashion & Retail Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल का कंसालिडेटेड लॉस ₹77.9 करोड़ से गिरकर ₹51.3 करोड़ पर आ गया और रेवेन्यू इस दौरान 3.3% उछलकर ₹4,304.7 करोड़ पर पहुंच गया।

La Opala RG Q3 (YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर ला ओपाला का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 47.5% गिरकर ₹23.2 करोड़ और रेवेन्यू 14.8% फिसलकर ₹91.3 करोड़ पर आ गया।

MTNL Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) का कंसालिडेटेड लॉस ₹839 करोड़ से गिरकर ₹836 करोड़ पर आ गया लेकिन रेवेन्यू इस दौरान 11.5% फिसलकर ₹170.1 करोड़ पर आ गया।

Dish TV India Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर डिश टीवी इंडिया का कंसालिडेटेड लॉस ₹2.8 करोड़ से बढ़कर ₹46.5 करोड़ पर पहुंच गया और रेवेन्यू भी 20.7% फिसलकर ₹373 करोड़ पर आ गया।

Gujarat Narmada Valley Fertilizers & Chemicals Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 68% उछलकर ₹163 करोड़ पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 9.1% फिसलकर ₹1,899 करोड़ पर आ गया।

Easy Trip Planners Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर ईजी ट्रिप प्लानर्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 26.3% गिरकर ₹33.6 करोड़ और रेवेन्यू 6.4% फिसलकर ₹150.6 करोड़ पर आ गया।

Zen Technologies Q3 (Consolidated YoY)

दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर जेन टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 29.9% उछलकर ₹39.7 करोड़ और रेवेन्यू 52.9% बढ़कर ₹152.2 करोड़ पर पहुंच गया। जेन ने ₹130 करोड़ में अप्लाइड रिसर्च इंटरनेशनल और एआरआई लैब्स को खरीद लिया है।

आज आने वाले रिजल्ट

आज एबीबी इंडिया के तिमाही नतीजे आएंगे।

बल्क डील्स

Concord Enviro Systems

पीजीआईएम इंडिया इक्विटी ग्रोथ अपॉर्चुनिटीज फंड सीरीज I ने कॉनकॉर्ड एनवायरो के 1.6 लाख शेयर 529.9 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे।

लिस्टिंग

अजाक्स इंजीनियरिंग के शेयर बीएसई और एनएसई पर तो चंदन हेल्थकेयर के शेयर एनएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे।

एक्स-डिविडेंड

ऑयल इंडिया, मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशलिटीज, कैंपस एक्टिववियर, डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज, आर्टेमिस इलेक्ट्रिकल्स एंड प्रोजेक्ट्स, गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज, इरकॉन इंटरनेशनल, प्रेमको ग्लोबल के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो कैपिटल इंडिया फाइनेंस के स्प्लिट की एक्स-डेट है।

F&O Ban

दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite) के शेयरों में आज एफएंडओ पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) पर से बैन हट गया है।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।