Mahindra Lifespace Shares: महिंद्रा ग्रुप की रियल एस्टेट कंपनी, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स के शेयरों में आज 17 सितंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 7% तक उछलकर 393.80 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को मुंबई में दो हाउसिंग सोसायटी का रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट मिला है।
कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी एक जानकारी में बताया कि उसे चेंबूर के डायमंड गार्डन इलाके की दो हाउसिंग सोसायटी के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट के लिए पार्टनर के रूप में चुना गया है।
₹1,700 करोड़ का डेवलपमेंट पोटेंशियल
कंपनी ने यह भी कहा कि मुंबई के रियल एस्टेट मार्केट में हाउसिंग सोसायटी के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की मांग लगातार बढ़ रही है और ये प्रोजेक्ट इस सेक्टर में उसकी प्रतिबद्धता को दिखाते हैं।
कंपनी का फोकस रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर
महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स के चीफ बिजनेस ऑफिसर (रेजिडेंशियल) विमलेंद्र सिंह ने बताया, “रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट हमारे लिए एक प्रमुख ग्रोथ इंजन बना हुआ है। इससे हमें चेंबूर जैसे हाई-डिमांड वाले इलाके में प्रीमियम लिविंग सॉल्यूशंस लाने का अवसर मिला है।”
दोपहर 2:15 बजे के करीब, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स के शेयर 2.5 फीसदी की तेजी के साथ 378.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 11.3 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले 6 महीनों में इसका भाव 36.7 फीसदी तक उछल चुका है। हालांकि, साल 2025 की शुरुआत से अब तक इसमें 11.5% की गिरावट देखी गई है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।