Mahindra Lifespace Shares: महिंद्रा ग्रुप की कंपनी को मुंबई में मिले दो बड़े प्रोजेक्ट, शेयर 7% तक उछले

Mahindra Lifespace Shares: महिंद्रा ग्रुप की रियल एस्टेट कंपनी, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स के शेयरों में आज 17 सितंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 7% तक उछलकर 393.80 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को मुंबई में दो हाउसिंग सोसायटी का रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट मिला है

अपडेटेड Sep 17, 2025 पर 3:04 PM
Story continues below Advertisement
Mahindra Lifespace Shares: पिछले 6 महीनों में यह शेयर 36.7 फीसदी तक उछल चुका है

Mahindra Lifespace Shares: महिंद्रा ग्रुप की रियल एस्टेट कंपनी, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स के शेयरों में आज 17 सितंबर को जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 7% तक उछलकर 393.80 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को मुंबई में दो हाउसिंग सोसायटी का रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट मिला है।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी एक जानकारी में बताया कि उसे चेंबूर के डायमंड गार्डन इलाके की दो हाउसिंग सोसायटी के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट के लिए पार्टनर के रूप में चुना गया है।

₹1,700 करोड़ का डेवलपमेंट पोटेंशियल

महिंद्रा लाइफस्पेस ने बताया कि ये प्रोजेक्ट्स कुल मिलाकर 4.4 एकड़ में फैले हैं और इनका ग्रॉस डेवलपमेंट पोटेंशियल करीब 1,700 करोड़ रुपये का है। कंपनी का कहना है कि इन प्रोजेक्ट्स में टिकाऊ, आधुनिक सुविधाओं से लैस और मजबूत कनेक्टिविटी वाले घर बनाए जाएंगे।


कंपनी ने यह भी कहा कि मुंबई के रियल एस्टेट मार्केट में हाउसिंग सोसायटी के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की मांग लगातार बढ़ रही है और ये प्रोजेक्ट इस सेक्टर में उसकी प्रतिबद्धता को दिखाते हैं।

कंपनी का फोकस रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर

महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स के चीफ बिजनेस ऑफिसर (रेजिडेंशियल) विमलेंद्र सिंह ने बताया, “रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट हमारे लिए एक प्रमुख ग्रोथ इंजन बना हुआ है। इससे हमें चेंबूर जैसे हाई-डिमांड वाले इलाके में प्रीमियम लिविंग सॉल्यूशंस लाने का अवसर मिला है।”

शेयरों का प्रदर्शन

दोपहर 2:15 बजे के करीब, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स के शेयर 2.5 फीसदी की तेजी के साथ 378.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 11.3 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं पिछले 6 महीनों में इसका भाव 36.7 फीसदी तक उछल चुका है। हालांकि, साल 2025 की शुरुआत से अब तक इसमें 11.5% की गिरावट देखी गई है।

यह भी पढ़ें- SBI ने Yes Bank की 13.18% हिस्सेदारी बेची, ₹8,889 करोड़ में डील पूरी, शेयर 1.5% उछले

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Sep 17, 2025 3:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।