Mahashivratri Holiday: महाशिवरात्रि के कारण आज बंद रहेगा शेयर बाजार, NSE और BSE में नहीं होगा कारोबार

Mahashivratri Share Market Holiday: आज बुधवार 26 फरवरी 2025 को शेयर बाजार बंद रहेगा। महाशिवरात्रि के मौके पर भारतीय शेयर में कारोबार नहीं होगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। शिवरात्रि के मेके पर कमोडिटी बाजार में भी कारोबार नहीं होगा

अपडेटेड Feb 26, 2025 पर 6:30 AM
Story continues below Advertisement
Mahashivratri Share Market Holiday: आज बुधवार 26 फरवरी 2025 को शेयर बाजार बंद रहेगा।

Mahashivratri Share Market Holiday: आज बुधवार 26 फरवरी 2025 को शेयर बाजार बंद रहेगा। महाशिवरात्रि के मौके पर भारतीय शेयर में कारोबार नहीं होगा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। शिवरात्रि के मेके पर कमोडिटी बाजार में भी कारोबार नहीं होगा। MCX और करेंसी डेरिवेटिव दोनों बंद रहेंगे। देश के कई राज्यों में बैंक भी बंद रहेंगे।

महाशिवरात्रि क्यों मनाई जाती है?

महाशिवरात्रि भगवान शिव का प्रमुख त्योहार है, जो फाल्गुन मास की कृष्ण चतुर्दशी को मनाया जाता है। इस दिन भक्त व्रत रखते हैं और शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। शिवरात्रि के लिए पूरी रात जागरण करते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। यहां कारण है कि भक्तगण ये त्योहार हर्ष के साथ मनाते हैं।

2025 में शेयर बाजार कब-कब बंद रहेगा?


NSE के अनुसार साल 2025 में शेयर बाजार कुल 14 दिन बंद रहेगा। इनमें प्रमुख छुट्टियां इस तरह है।

मार्च – 14 (होली), 31 (ईद-उल-फितर)

अप्रैल – 10 (महावीर जयंती), 14 (अंबेडकर जयंती), 18 (गुड फ्राइडे)

मई – 1 (महाराष्ट्र दिवस)

अगस्त – 15 (स्वतंत्रता दिवस), 27 (गणेश चतुर्थी)

अक्टूबर – 2 (गांधी जयंती/दशहरा), 21 (दिवाली लक्ष्मी पूजन), 22 (बलिप्रतिप्रदा)

नवंबर – 5 (गुरु नानक देव प्रकाश पर्व)

दिसंबर – 25 (क्रिसमस)

शेयर बाजार का समय

शेयर बाजार सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुला रहता है। इसके पहले प्री-ओपन सेशन सुबह 9:00 से 9:15 बजे तक होता है। शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है। आज बाजार बंद होने की वजह से निवेशकों को अगले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर नजर रखनी होगी।

Should you invest in Gold: अभी कितना और चमकेगा गोल्ड? रिकॉर्ड हाई के करीब पीली चमक

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।