Credit Cards

एक साल में 162% चढ़ा पाइप कंपनी का शेयर, आगे आ सकती है और 21% तेजी; ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह

Man Industries Stock Price: एमके के मुताबिक, प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन के चलते अगले 3-4 वर्षों में समूह का रेवेन्यू दोगुना हो सकता है। बेहतर बिजनेस फंडामेंटल्स और कंपनी की ओर से पहले से घोषित विस्तार योजनाओं के एग्जीक्यूशन के कारण स्टॉक की कीमत हाल ही में दोगुनी हो गई है। बीएसई पर मैन इंडस्ट्रीज का शेयर सुबह बढ़त के साथ 408.90 रुपये पर खुला

अपडेटेड Jun 28, 2024 पर 9:09 PM
Story continues below Advertisement
पिछले 12 महीनों में मैन इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगभग 150% की वृद्धि हुई है।

Man Industries Share Price: पाइप मैन्युफैक्चरर मैन इंडस्ट्रीज के शेयर में 28 जून को 7 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। हालांकि बाद में बढ़त कम हो गई। ब्रोकरेज फर्म एमके ने शेयर के लिए कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने 'बाय' रेटिंग के साथ 500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह 28 जून को शेयर के बंद भाव से 21 प्रतिशत ज्यादा है। बीएसई पर मैन इंडस्ट्रीज का शेयर सुबह बढ़त के साथ 408.90 रुपये पर खुला।

दिन में यह पिछले बंद भाव से 7 प्रतिशत तक चढ़ा और 422.95 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर करीब 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 413.10 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2600 करोड़ रुपये है।

Man Industries स्टॉक की कीमत हाल ही में दोगुनी 


एमके ने अपने नोट में लिखा है कि बेहतर बिजनेस फंडामेंटल्स और कंपनी की ओर से पहले से घोषित विस्तार योजनाओं के एग्जीक्यूशन के कारण स्टॉक की कीमत हाल ही में दोगुनी हो गई है। पिछले 12 महीनों में मैन इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगभग 162% की वृद्धि हुई है। मैन इंडस्ट्रीज लार्ज डायमीटर वाले कार्बन स्टील पाइप की मैन्युफैक्चरिंग और कोटिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल्टी, और ट्रेडिंग में शामिल है।

नए F&O नियम: Jio Financial और Zomato की Nifty50 में हो सकती है एंट्री, क्या होगा फायदा

3-4 वर्षों में दोगुना हो सकता है समूह का रेवेन्यू

एमके के मुताबिक, प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन के चलते अगले 3-4 वर्षों में समूह का रेवेन्यू दोगुना हो सकता है। एमके का मानना ​​है कि मैन इंडस्ट्रीज ने क्षमता दिखाने से लेकर उस क्षमता को डिलीवर करने तक जो ट्रांजीशन किया है, वह आगे चलकर शेयरधारकों के लिए मीनिंगफुल वैल्यू पैदा कर सकता है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।