Man Industries Shares: बाजार खुलते ही 10% उछला शेयर, कंपनी को मिला ₹1700 करोड़ का एक्सपोर्ट ऑर्डर

Man Industries shares: मैन इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 3 सितंबर को तेज उछाल देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 9.5 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को 1700 करोड़ रुपये का एक नया एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है। मैन इंडस्ट्रीज को यह ऑर्डर कई तरह के कोटेड पाइप्स की सप्लाई के लिए मिला है

अपडेटेड Sep 03, 2025 पर 12:16 PM
Story continues below Advertisement
Man Industries shares: मैन इंडस्ट्रीज का कुल ऑर्डर बुक अब बढ़कर लगभग 4,700 करोड़ रुपये हो गया

Man Industries shares: मैन इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के शेयरों में आज 3 सितंबर को तेज उछाल देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 9.5 फीसदी तक उछल गए। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी को 1700 करोड़ रुपये का एक नया एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है। मैन इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसे यह ऑर्डर कई तरह के कोटेड पाइप्स की सप्लाई के लिए मिला है। इनकी डिलीवरी अगले 6 से 12 महीनों में पूरी की जाएगी।

इस नए ऑर्डर के साथ कंपनी का कुल अनएक्जीक्यूटेड ऑर्डर बुक अब बढ़कर लगभग 4,700 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने कहा कि नया ऑर्डर मजबूत कारोबारी माहौल के साथ ग्राहकों के भरोसे को भी दिखाता है।

तिमाही नतीजे

मैन इंडस्ट्रीज ने पिछले महीने अपनी जून तिमाही (Q1) के नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 45.2% बढ़कर 27.6 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 19 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान मामूली गिरावट के साथ 742.1 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 749 करोड़ रुपये था।


कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी EBITDA जून तिमाही में 28.2% की बढ़त के साथ 49.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 38.5 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का EBITDA मार्जिन जून तिमाही में 6.6% रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 5.1% से ज्यादा था।

कंपनी का आउटलुक

मैन इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2026 के लिए करीब 20% रेवेन्यू ग्रोथ के अपने गाइडेंस को भी दोहराया है। मैनेजमेंट को उम्मीद है कि मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में उत्पादन शेड्यूल मजबूत रहेगा। नए ऑर्डर्स की आवक बनी रहेगी, , जिससे क्षमता उपयोग में सुधार की उम्मीद है।

शेयरों में हलचल

दोपहर 12 बजे के करीब, मैन इंडस्ट्रीज के शेयर 8.66 फीसदी की तेजी के साथ 422.70 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। कारोबार के दौरान शेयरों का भाव 430.95 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था। इस तेजी के साथ ही पिछले 6 महीने में यह शेयर अब अपने निवेशकों को 101 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।

यह भी पढ़ें- Metal stocks : मेटल शेयरों में तूफानी तेजी, निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.5% उछला,जानिए क्या रही वजह

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Sep 03, 2025 12:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।