Credit Cards

81 रुपये का आईपीओ ₹153 पर हुआ लिस्ट, पहले ही दिन 90% मुनाफा, निवेशक हुए मालामाल

Manas Polymers and Energies IPO Listings: मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज के शेयरों की लिस्टिंग धमाकेदार रही। निवेशकों का पैसा पहले ही दिन लगभग दोगुना हो गया। कंपनी के शेयर सोमवार 6 अक्टूबर को करीब 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज के शेयरों ने NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर 153.90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार की शुरुआत की

अपडेटेड Oct 06, 2025 पर 10:40 AM
Story continues below Advertisement
Manas Polymers and Energies IPO Listings: यह आईपीओ 26 सितंबर से 30 सितंबर के बीच बोली के लिए खुला था

Manas Polymers and Energies IPO Listings: मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज के शेयरों की लिस्टिंग धमाकेदार रही। निवेशकों का पैसा पहले ही दिन लगभग दोगुना हो गया। कंपनी के शेयर सोमवार 6 अक्टूबर को करीब 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज के शेयरों ने NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर 153.90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार की शुरुआत की। जबकि इसका आईपीओ सिर्फ 81 रुपये के भाव पर आया था। इस तरह आईपीओ निवेशकों को इसके लिस्टिंग पर करीब 90 प्रतिशत का मुनाफा मिला है।

यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमानों से भी कहीं अधिक रहीं। Investorgain के आंकड़ों के अनुसार, मानस पॉलिमर्स के शेयर लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में केवल 4% के प्रीमियम साथ कारोबार कर रहे थे।

मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज का आईपीओ

मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज ने करीब 23.5 करोड़ जुटाने के लिए अपना स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) आईपीओ लॉन्च किया था। यह आईपीओ पूरी तरह से नए शेयरों का था, जिसके तहत 29 लाख से अधिक शेयरों को बिक्री के लिए रखा गया था।


कंपनी ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड 76 से 81 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। निवेशक न्यूनतम 1,600 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते थे। इसके लिए ऊपरी प्राइस बैंड के आधार पर 1,29,600 रुपये का निवेश आवश्यक था।

मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज का आईपीओ 26 सितंबर से 30 सितंबर के बीच बोली के लिए खुला था। कंपनी का आईपीओ पूरी तरह सब्सक्राइब हुआ था और इसे सबसे अधिक बोली क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के कोटे में मिली थी।

कंपनी के बारे में

मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज अपने हाई क्वालिटी वाले पैकेजिंग उत्पादों के लिए जानी जाती है और यह देश में तेजी से बढ़ते फूड एंड बेवरेज पैकेजिंग सेक्टर में एक उभरता हुआ नाम है। यह कंपनी फूड-ग्रेड PET प्रीफॉर्म्स, बॉटल्स, जार और कैप्स बनाने के कारोबार में।

कंपनी ने बताया कि वह आईपीओ के जरिए जुटाई गई राशि का इस्तेमाल एक सोलर पावर प्लांट लगाने और नए फिक्स्ड एसेट्स खरीदने में करेगी। इसके अलावा, कुछ हिस्सा दूसरे सामान्य कॉरेपोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- टाटा कैपिटल और LG इलेक्ट्रॉनिक्स के IPO सोख लेंगे सारा पैसा, शेयर बाजार को लग सकता है झटका

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।