Credit Cards

Mankind Pharma IPO Listing: 20% के लिस्टिंग गेन ने निवेशकों को किया खुश, अभी भी नहीं थम रही तेजी

Mankind Pharma IPO Listing: मैनकाइंड फार्मा के 4326 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 1026-1080 रुपये का प्राइस बैंड और 13 शेयरों का लॉट साइज फिक्स था। पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 25- 27 अप्रैल के बीच खुला था। अब सब्सक्रिप्शन की बात करें तो ओवरऑल यह इश्यू 15.32 गुना सब्सक्राइब हुआ था

अपडेटेड May 09, 2023 पर 5:16 PM
Story continues below Advertisement
Mankind Pharma की शुरुआत रमेश जुनेजा ने की थी। इसमें क्रिस कैपिटल और कैपिटल इंटरनेशल जैसे प्राइवेट इक्विटी फर्म ने पैसे लगाया हुआ है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Mankind Pharma IPO Listing: कॉन्डोम और प्रेग्नेंसी किट बनाने वाली दिग्गज कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में एंट्री हुई। आईपीओ निवेशकों को इसके शेयर 1080 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और अब इसके शेयर एनएसई-बीएसई पर 1300 रुपये रुपये पर लिस्ट हुए हैं यानी कि निवेशकों को 20 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन मिला। मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में फिर यह बीएसई पर और ऊपर 1325 रुपये तक पहुंच गया। हालांकि फिर मुनाफावसूली के चलते थोड़ा नीचे आया था लेकिन कारोबार के अंत में इसके शेयर31.69% तेजी के साथ ₹1422 पर बंद हुए है। इसके आईपीओ की बात करें तो आखिरी दिन ही यह ओवरसब्सक्राइब हो सका था लेकिन खुदरा निवेशकों का इश्यू पूरी तरह से नहीं भर पाया।

    Mankind Pharma IPO को कैसा मिला था रिस्पांस

    मैनकाइंड फार्मा के 4326 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 1026-1080 रुपये का प्राइस बैंड और 13 शेयरों का लॉट साइज फिक्स था। पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 25- 27 अप्रैल के बीच खुला था। अब सब्सक्रिप्शन की बात करें तो खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा महज 0.92 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 3.80 गुना सब्सक्राइब हुआ। हालांकि QIB के आरक्षित हिस्से के 49.16 गुना सब्सक्रिप्शन के दम पर ओवरऑल यह इश्यू 15.32 गुना सब्सक्राइब हुआ।


    Multibagger Stock: 10 हजार बन गए एक करोड़, अब 400% डिविडेंड बांटेगी यह कंपनी

    Mankind Pharma के बारे में डिटेल्स

    मैनकाइंड फार्मा की शुरुआत रमेश जुनेजा ने की थी। इसमें क्रिस कैपिटल और कैपिटल इंटरनेशल जैसे प्राइवेट इक्विटी फर्म ने पैसे लगा है। कारोबार की बात करें तो इसका सबसे अधिक फोकस घरेलू मार्केट पर है और वित्त वर्ष 2022 के नतीजों के हिसाब से यहां से उसे 97.60 फीसदी रेवेन्यू हासिल हुआ। इसके 36 ब्रांड्स हैं। यह मैनफोर्स कॉन्डोम, प्रेग्नेंसी टेस्ट किट प्रेगा न्यूज और इमरजेंसी कांट्रासिप्टिव ब्रांड अनवांटेड-72 के ब्रांड नाम से प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। इसके अलावा यह एंटएसिड पाउडर्स (गैस-ओ-फास्ट), विटामिन और मिनरल सप्लीमेंट्स (हेल्थ ओके ब्रांड) और एंटी-एक्ने प्रीपेरेशंस (एक्नेस्टार ब्रांड) जैसे हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स को भी बनाकर बेचती है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।