Multibagger Stock: एलुमिनियम और एलॉय कंडक्टर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी अपार (Apar) के लिए मार्च तिमाही बहुत शानदार रही। इसका असर शेयरों पर भी दिखा और सोमवार 8 मई को यह 12 फीसदी से अधिक की उछाल के साथ रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। लॉन्ग टर्म की बात करें तो इसने निवेशकों को बेतहाशा रिटर्न दिया है और महज 10 हजार रुपये के निवेश पर निवेशकों को करोड़पति बना दिया। ऐसा नहीं है कि इसने लॉन्ग टर्म में ही अच्छा रिटर्न दिया है बल्कि कम टाइम फ्रेम में भी यह शानदार निवेश साबित हुआ है और एक साल में इसने 490 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है।
शेयरों की बात करें तो सोमवार को यह 12 फीसदी से अधिक उछाल के साथ 3296.40 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था लेकिन मुनाफावसूली के चलते यह सुस्त हुआ और दिन के आखिरी में 3.79 फीसदी की मजबूती के साथ 3052.40 रुपये पर बंद हुआ।
Apar Industries के लिए कैसी रही मार्च तिमाही
अपार के शेयरों में मार्च तिमाही के शानदार नतीजे पर फिर जोरदार खरीदारी दिख रही है। अपार की बिक्री मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 35.4 फीसदी बढ़कर 4,056.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। हालांकि कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट और भी तेज उछाल करीब 194 फीसदी की मजबूती के साथ 242.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले फुल्ली पेड शेयरों पर 40 रुपये यानी 400 फीसदी के डिविडेंड का भी ऐलान किया है। यह कंपनी कंडक्टर, कई प्रकार के केबल, स्पेशियलिटी ऑयल्स, पॉलीमर और लुब्रिकेंट्स बनाती है।
महज ₹10 हजार के निवेश पर बनाया करोड़पति
अपार के शेयर 30 मार्च 2001 को महज 2.93 रुपये में मिल रहे थे और अब यह 104077 फीसदी ऊपर 3052.40 रुपये पर है। इसका मतलब हुआ कि इसके शेयरों में महज 10 हजार रुपये के निवेश से 22 साल में एक करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी तैयार हो गई। अब पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 11 मई 2022 को यह 558.60 रुपये पर था। इसके बाद एक साल में यह 490 फीसदी से अधिक उछलकर सोमवार को 3296.40 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया यानी कि महज एक साल में निवेशकों की पूंजी 5 गुना से अधिक बढ़ गई।