Mankind Pharma News: मैनकाइंड फार्मा के शेयरों में आज भारी हलचल दिख सकती है। इसकी वजह ये है कि प्राइवेट इक्विटी फर्म क्रिसकैपिटल (ChrysCapital) की इकाई Beige इसमें अपनी बड़ी हिस्सेदारी हल्की करने वाली है। सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक यह ब्लॉक डील्स के जरिए मैनकाइंड फार्मा की 2.90 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। कंपनी की दिसंबर 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से इसकी मैनकाइंड फार्मा में 2.99 फीसदी हिस्सेदारी है। इसका मतलब हुआ कि ब्लॉक डील्स के बाद मैनकाइंड फार्मा में Beige की हिस्सेदारी महज 0.09 फीसदी हिस्सेदारी रह जाएगी।
किस भाव पर बिक सकते हैं शेयर
मैनकाइंड फार्मा के शेयरों की ब्लॉक डील ₹2103-₹2214 रुपये के भाव पर हो सकती है। यह पिछले कारोबारी दिन के बंद भाव से करीब 5 फीसदी तक के डिस्काउंट पर है। ऑफर प्राइस रेंज के लोअर प्राइस के हिसाब से Beige को 2,460 करोड़ रुपये मिलेंगे।
एक साल में कैसी रही है Mankind Pharma की चाल
मैनकाइंड फार्मा के शेयरों ने एक साल में निवेशकों की बेतहाशा कमाई कराई है। पिछले साल 22 मई 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1240.75 रुपये पर था। इसके बाद 9 महीने में यह 85 फीसदी से अधिक उछलकर पिछले महीने 8 फरवरी 2024 को 2297.00 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई है।
इसके शेयर पिछले साल 9 मई 2023 को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों को यह 1080 रुपये के भाव पर जारी हुआ था। लिस्टिंग के दिन इसके शेयरों की एंट्री BSE पर 1300 रुपये के भाव पर हुई थी और 1430 रुपये की ऊंचाई तक जाकर पहले कारोबारी दिन यह 1,424.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। इसका 4,326.36 करोड़ रुपये का आईपीओ 15.32 गुना भरा था लेकिन खुदरा निवेशकों का हिस्सा पूरा नहीं भर पाया था और ओवरऑल महज 0.92 गुना ही सब्सक्राइब हुआ था।