बाजार पर आज शुरुआती दबाव के संकेत देखने को मिले लेकिन बाद में बाजार में जोरदार तेजी नजर आई। निफ्टी नई ऊंचाई को टच किया। इसके साथ ही सेंसेक्स और बैंक निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में आशीष बहेती ने मणप्पुरम फाइनेंस पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि शिवांगी सरडा ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा रचना वैद्य ने चार्ट के चमत्कार के लिए रिलायंस पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Manappuram Finance
NAV इन्वेस्टमेंट के आशीष बहेती ने Mannapuram Finance स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 210 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 11 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 15/19 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 6 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने JSW Steel पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि JSW Steel में 933 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 970 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 915 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Reliance
रचना वैद्य ने Reliance पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Reliance में 3062 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 3100 से 3150 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 3050 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Olectra Greentech
जियोजीत फाइनेंशियल के गौरांग शाह ने मिडकैप सेगमेंट से Olectra Greentech का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Olectra Greentech के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1827 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )