केमिकल सेक्टर में दिख रहे तमाम मल्टीबैगर, जनवरी में देखने को मिल सकता है बड़ा करेक्शन

सुशील केडिया का मानना है कि जनवरी में बाजार में एक बड़ा करेक्शन देखने को मिल सकता है। अक्सर देखने को मिलता है कि जब अक्टूबर से दिसंबर तक वॉल स्ट्रीट में तेजी होती है तो जनवरी अक्सर वॉल स्ट्रीट के लिए खराब होता। इसका असर भारत सहित दुनिया के दूसरे बाजारों पर भी आता है। इस समय केमिकल सेक्टर में जोरदार तेजी आने की उम्मीद देखने को मिल रही है। इस सेक्टर में हमें आगे की मल्टीबैगर देखने को मिल सकते हैं

अपडेटेड Dec 26, 2023 पर 2:51 PM
Story continues below Advertisement
आईटी शेयरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि सारे मिडकैप आईटी अच्छे लग रहे हैं। अभी ते इनमें तेजी शुरू हुई। अगले 3-6 महीनों में इनमें जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बाजार की आगे की दशा और दिशा आज के कमाई वाले शेयरों पर बात करने के लिए सीएनबीसी आवाज़ के साथ हैं केडिया नॉमिक्स (Kedianomics)के फाउंडर सुशील केडिया। सुशील ने बाजार पर अपनी स्ट्रैटेजी, आज के निवेश मंत्र, आज किन शेयरों में तगड़े एक्शन के संकेत हैं और अब किन ट्रिगर्स पर चलेगा मार्केट? इन मुद्दों पर आवाज़ के साथ एक लंबी बातचीत की यहां हम आपके लिए दे रहे हैं इस बातचीत का संक्षिप्त अंश।

    केमिकल सेक्टर में दिख रहे तमाम मल्टीबैगर

    सुशील केडिया ने आज के अपने बिग एंड बोल्ड ट्रेड पर बात करते हुए कहा कि इस समय केमिकल सेक्टर में जोरदार तेजी आने की उम्मीद देखने को मिल रही है। इस सेक्टर में हमें आगे की मल्टीबैगर देखने को मिल सकते हैं। सुशील केडिया ने कहा कि बालाजी एमाइंस, एल्काइल एमाइंस, नोसिल और फाइन ऑर्गेनिक्स उनके पसंदीदी केमिल स्टॉक्स हैं इनको लेकर आराम से बैठ जाना चाहिए। इन स्टॉक्स में आसानी से थ्रीबैगर रिटर्न मिल सकता है। सुशील ने ये भी बताया कि उन्होंने कैश सेगमेंट के स्टॉक ज्यादा पसंद आते हैं। क्योंकि इनमें कम जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद होती है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उनकी F&O शेयरों से कोई दुश्मनी भी नहीं है।


    जनवरी में बाजार में एक बड़ा करेक्शन मुमकिन

    सुशील केडिया का मानना है कि जनवरी में बाजार में एक बड़ा करेक्शन देखने को मिल सकता है। अक्सर देखने को मिलता है कि जब अक्टूबर से दिसंबर तक वॉल स्ट्रीट में तेजी होती है तो जनवरी अक्सर वॉल स्ट्रीट के लिए खराब होता। इसका असर भारत सहित दुनिया के दूसरे बाजारों पर भी आता है। ऐसे में जनवरी में हमें थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है।

    सारे मिडकैप आईटी अच्छे, लार्जकैप IT में अब तेजी की उम्मीद नहीं

    आईटी शेयरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि सारे मिडकैप आईटी अच्छे लग रहे हैं। अभी ते इनमें तेजी शुरू हुई। अगले 3-6 महीनों में इनमें जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है। जहां तक लार्ज कैप आईटी की बात है तो ये सारे के सारे निफ्टी की चाल से बहुत प्रभावित होते हैं। ऐसे में लार्जकैप IT में अब तेजी की उम्मीद नहीं है।

    अनुपम रसायन ने जापानी फर्म के साथ केमिकल सप्लाई के लिए किया 507 करोड़ रुपये का करार

    निफ्टी किसी करेक्शन के पहले हिट कर सकता है 22000 का स्तर

    निफ्टी किसी करेक्शन के पहले 22000 का स्तर हिट करता दिख सकता है। इस तेजी में पिछड़े रह गए आईटीसी, अदाणी एंटरप्राइज, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे कुछ शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। साल अब तक काफी भाग चुके शेयरों से सावधान रहें। साल के आखिरी कुछ दिन बचे हैं। बाजार में लिक्विडिटी भी ज्यादा है। ऐसे में सावधानी बरतने की सलाह होगी। 2 या 3 जनवरी तक ही बाजार का असली रंग-ढ़ग दिखाई देगा।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Dec 26, 2023 2:48 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।