MapMyIndia (CE Info Systems) Shares: मैपमायइंडिया की पैरेंट कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स के शेयर आज कमजोर मार्केट में भी रॉकेट बन गए। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 100% का अतिरिक्त टैरिफ लगाया तो दुनिया भर के मार्केट दहल उठे और भारतीय स्टॉक मार्केट में भी इसकी आंच महसूस हुई। हालांकि इन सबके बावजूद मैपमायइंडिया की पैरेंट कंपनी सीई इंफोस सिस्टम्स के शेयर 10% से अधिक उछल पड़े। यह तेजी श्रीधर वेंबू की जोहो के स्वदेशी चैट और कॉलिंग ऐप अरत्ताई (Arattai) के साथ मैपमायइंडिया के ऐप मैपल्स (Mappls) को मिलाने की संभावना पर और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव एक ट्वीट से आई। आज बीएसई पर यह 3.84% की बढ़त के साथ ₹1768.60 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 10.72% उछलकर ₹1,885.70 पर पहुंच गया था।