Marico Q4 Results: पैराशूट ऑयल बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 8% बढ़ा, ₹7 के फाइनल डिविडेंड का ऐलान

Marico Q4 Earnings: पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान मैरिको का शुद्ध मुनाफा 1,658 करोड़ रुपये रहा। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 10,831 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए इस साल जनवरी में 3.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था

अपडेटेड May 02, 2025 पर 5:28 PM
Story continues below Advertisement
Marico के फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 1 अगस्त 2025 है।

Marico March Quarter Results: मैरिको लिमिटेड का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 345 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 320 करोड़ रुपये से लगभग 8 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 20 प्रतिशत बढ़कर 2,730 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 2278 करोड़ रुपये था। खर्च बढ़कर 2,336 करोड़ रुपये के हो गए, जो मार्च 2024 तिमाही में 1,894 करोड़ रुपये के थे।

​पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान मैरिको का शुद्ध मुनाफा 1,658 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 1,502 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 10,831 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 9,653 करोड़ रुपये था।

डिविडेंड के लिए क्या है रिकॉर्ड डेट


कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी 8 अगस्त को होने वाली कंपनी की 37वीं सालाना आम बैठक में ली जाएगी। मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड का पेमेंट 7 सितंबर 2025 को या उससे पहले कर दिया जाएगा। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 1 अगस्त 2025 है।

इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए इस साल जनवरी में 3.50 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था।

Bajaj Finance Share Price: लौटी रौनक, शेयरखान के पॉजिटिव रुझान पर 3% उछले शेयर

Marico शेयर लाल निशान में बंद

2 मई को मैरिको का शेयर बीएसई पर लगभग 2 प्रतिशत गिरावट के साथ 697.15 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 90300 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। पिछले एक साल में शेयर 34 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.05 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।