Bajaj Finance Share Price: बजाज ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस के शेयरों में आखिरकार आज रौनक लौट आई। इससे पहले मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे के नतीजे आने के अगले दिन यानी 30 अप्रैल को शेयर धड़ाम से गिर गए थे। यह 5 फीसदी से अधिक टूटकर बंद हुआ था। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान के पॉजिटिव रुझान पर आज इसमें रिकवरी हुई और इंट्रा-डे में यह 3 फीसदी से अधिक उछल गया। दिन के आखिरी में आज बीएसई पर यह 2.62 फीसदी की बढ़त के साथ 8862.25 रुपये पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.23 फीसदी के उछाल के साथ 8915.00 रुपये पर पहुंच गया था।
Bajaj Finance में निवेश का क्या है टारगेट प्राइस?
घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान के मुताबिक बजाज फाइनेंस की नेट अर्निंग्स उसकी उम्मीद के मुताबिक ही रही। वहीं हाई क्रेडिट कॉस्ट की भरपाई टैक्स प्रोविजंस के रिवर्सल और एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) की मजबूत ग्रोथ से हो गई। अब आगे की बात करें तो मैनेजमेंट का फोकस क्रेडिट कॉस्ट सुधारने पर है और इसके चलते रिटर्न रेश्यो और एयूएम ग्रोथ के लिए वित्त वर्ष 2026 के गाइडेंस में लोअर साइड कुछ बदलाव किया है। कंपनी सालाना 25 फीसदी (पहले 26 फीसदी से अधिक का अनुमान) की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से लोन, नेट इंटेरेस्ट मार्जिन में हल्के सुधार, 1.85-1.95% के मुकाबले 1.9-2.0% के क्रेडिट कॉस्ट का अनुमान है। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म का मीडियम से लॉन्ग टर्म में बजाज फाइनेंस को लेकर रुझान मजबूत है। शेयरखान ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और 10,500 रुपये के टारगेट प्राइस में भी कोई बदलाव नहीं किया है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल
बजाज फाइनेंस के शेयर पिछले साल 4 जून 2024 को 6376.55 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से करीब 11 महीने में यह 52 फीसदी से अधिक उछलकर पिछले महीने 24 अप्रैल 2025 को 9709.75 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 8 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।