Credit Cards

Bajaj Finance Q4 Results: 17% बढ़ा मुनाफा, शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड-बोनस इश्यू का तोहफा

Bajaj Finance का Q4FY25 में मुनाफा 17% बढ़ा है। NBFC ने ₹4,480 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। साथ ही, शेयरहोल्डर्स को बोनस इश्यू, स्टॉक स्प्लिट और कुल ₹56/शेयर डिविडेंड का बड़ा तोहफा मिला है। रिकॉर्ड डेट समेत जानें पूरी डिटेल।

अपडेटेड Apr 29, 2025 पर 7:33 PM
Story continues below Advertisement
Bajaj Finance की कुल AUM (Assets Under Management) में 26% की वृद्धि हुई

 

Bajaj Finance Q4 Results: दिग्गज नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance Ltd) ने 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही (Q4FY25) में 17% की वृद्धि के साथ ₹4,480 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹3,825 करोड़ था।

साथ ही कंपनी की कंसोलिडेटेड रेवेन्यू इनकम भी 17% बढ़कर ₹18,457 करोड़ हो गई। यह Q4FY24 में ₹14,927 करोड़ थी। इन आंकड़ों में बजाज फाइनेंस की सब्सडियरी Bajaj Housing Finance और Bajaj Financial Securities की परफॉर्मेंस भी शामिल है।


नेट इंटरेस्ट इनकम और डिजिटल ग्रोथ

बजाज फाइनेंस की शुद्ध ब्याज आय (Net Interest Income – NII) Q4FY25 में ₹9,807 करोड़ रही, जो Q4FY24 के ₹8,013 करोड़ के मुकाबले 22% अधिक है। FY25 के दौरान डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए ₹38,642 करोड़ का बिजनेस किया गया। इसे कंपनी ने परिपक्व स्तर (state of maturity) पर पहुंचा हुआ बताया।

AUM, लोन बुकिंग, कस्टमर बेस में जबरदस्त विस्तार

तिमाही के दौरान Bajaj Finance की कुल AUM (Assets Under Management) में 26% की वृद्धि हुई, जो ₹3.11 लाख करोड़ तक पहुंच गई। नए लोन बुकिंग में 36% की वृद्धि दर्ज की गई। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी ने कुल 43.42 मिलियन (4.34 करोड़) नए लोन वितरित किए और 18.18 मिलियन (1.81 करोड़) नए ग्राहक जोड़े।

टैक्स में राहत से भी मुनाफा बढ़ा

बजाज फाइनेंस ने बताया कि टैक्स पोजीशन के पुनर्मूल्यांकन के चलते पिछले वित्त वर्ष (FY24) के टैक्स प्रावधान में ₹99 करोड़ की कटौती की गई। इसके अलावा पूर्व वर्षों के लिए ₹249 करोड़ का टैक्स रिवर्सल हुआ, जिसे इस तिमाही के नतीजों में जोड़ा गया।

हालांकि कंपनी को अनसिक्योर्ड सेगमेंट में खराब कर्ज (bad loans) के चलते ₹2,329 करोड़ की प्रोविजनिंग करनी पड़ी, जो सालाना आधार पर करीब 78% की बढ़ोतरी है। यह इशारा करता है कि कुछ हिस्सों में जोखिम बढ़ा है।

बोनस इश्यू, स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड

कंपनी ने निवेशकों के लिए कई घोषणाएं कीं:

  • बोनस इश्यू: 4:1 अनुपात में यानी हर 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर मिलेंगे।
  • स्टॉक स्प्लिट: 1:2 अनुपात में यानी हर 1 शेयर को 2 भागों में बांटा जाएगा।
  • स्पेशल डिविडेंड: ₹12 प्रति शेयर (फेस वैल्यू पर 600%)
  • फाइनल डिविडेंड: ₹44 प्रति शेयर (फेस वैल्यू पर 2200%)

डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट्स

  • स्पेशल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट: 9 मई 2025
  • फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट: 30 मई 2025

बजाज फाइनेंस ने स्पष्ट किया कि स्पेशल डिविडेंड Bajaj Housing Finance Ltd में हिस्सेदारी बेचने से हुए एक्सेप्शनल गेन (exceptional gain) के आधार पर दिया जा रहा है। इस इकाई की IPO लिस्टिंग सितंबर 2024 में हुई थी।

Bajaj Finance के शेयर का हाल

BSE पर Bajaj Finance के शेयर 29 अप्रैल को मामूली बढ़त के साथ ₹9,105 पर बंद हुए। इसके शेयरों में बीते 1 महीने के दौरान 4.68% का उछाल आया है। वहीं, पिछले 6 महीने में 29.65% और 1 साल में 33.38% की तेजी आई है। इस साल यानी 2025 में अब तक की बात करें, तो बजा फाइनेंस ने 31.28% का रिटर्न दिया है। इस दिग्गज NBFC का मार्केट कैप ₹5.64 लाख करोड़ है।

यह भी पढ़ें : EPS Pension Hike: प्राइवेट सेक्टर के लिए न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की तैयारी में सरकार, 36 लाख पेंशनर्स को होगा फायदा

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।