Market at new high: बजट की अनिश्चितता हुई खत्म, आइए अधिकतम 'सेल' कॉल वाले इस शेयरों पर डालते हैं एक नजर

विप्रो में ब्रोकरेज से सबसे अधिक 22 'सेल' कॉल हैं। इसमें 10 'बाय' और 12 'होल्ड' कॉल भी हैं। टेक महिंद्रा 17 'सेल', 14 'बाय' और 12 'होल्ड' रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके बाद एलटीआईमाइंडट्री है, जिसमें 17 'सेल', 13 'बाय' और 12 'होल्ड' हैं।

अपडेटेड Feb 02, 2024 पर 2:13 PM
Story continues below Advertisement
खपत वाले शेयरों में, कोलगेट पामोलिव 16 बिक्री, 9 खरीद और 10 होल्ड के साथ सबसे आगे है। एशियन पेंट्स को 15 बिक्री, 9 खरीदारी और 13 होल्ड कॉल मिली है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    चुनावी मौसम के बावजूद फिस्कल कंसोलीडेशन और प्रूडेंस पर मजबूत पकड़ के साथ, बजट 2024 ने बाजार की उम्मीदों को खारिज कर दिया। इसमें किसी नई लोक लुभावनी सामाजिक योजना की घोषणा नहीं की गई। ये सरकार के दोबारा चुनाव में जीत के विश्वास को दर्शाता है। बजट के बाद, जब निफ्टी 22,126.80 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया, तो मनीकंट्रोल ने 7 ऐसे निफ्टी 100 इंडेक्स शेयरों की पहचान की जिनमें ब्रोकरेज से सबसे ज्यादा 'सेल' कॉल हैं। इनमें तीन आईटी शेयर और दो पेंट सेक्टर के स्टॉक शामिल हैं। अन्य दो स्टॉक जिन्हें ब्रोकरेज ने हाल ही में तीसरी तिमाही के नतीजों के बीच डाउनग्रेड किया है, वे एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर से हैं।

    सेक्टर में मंदी के बीच ब्रोकरेज ने आईटी शेयरों की रेटिंग घटा दी है

    विप्रो में ब्रोकरेज से सबसे अधिक 22 'सेल' कॉल हैं। इसमें 10 'बाय' और 12 'होल्ड' कॉल भी हैं। टेक महिंद्रा 17 'सेल', 14 'बाय' और 12 'होल्ड' रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है। इसके बाद एलटीआईमाइंडट्री है, जिसमें 17 'सेल', 13 'बाय' और 12 'होल्ड' हैं।


    Copy of buy sell calls 020224_002

    विश्लेषक 2025 में सुधार की उम्मीद करते हुए 2024 के लिए आईटी शेयरों पर सतर्क बने हुए हैं। 2023 में, भू-राजनीतिक तनाव और दूसरे तमाम कारणों की वजह से इस सेक्टर में उथल-पुथल मच गई, जिससे अमेरिका और पश्चिमी यूरोप जैसे आईटी कंपनियों बड़े बाजार प्रभावित हुए। आर्थिक मंदी और बड़े पैमाने पर एआई को अपनाने के कारण तकनीकी क्षेत्र में काफी छंटनी हुई, जिससे लगभग दो लाख लोग प्रभावित हुए।

    बजट से जुड़ी अनिश्चितता हुई खत्म, निफ्टी-सेंसेक्स, बैंक निफ्टी 1% से ज्यादा भागे

    विश्लेषकों का पेंट शेयरों पर मंदी का रुख

    खपत वाले शेयरों में, कोलगेट पामोलिव 16 बिक्री, 9 खरीद और 10 होल्ड के साथ सबसे आगे है। एशियन पेंट्स को 15 बिक्री, 9 खरीदारी और 13 होल्ड कॉल मिली है। डिविज़ लैबोरेट्रीज़ के पास 15 बिक्री, 5 खरीद और 4 होल्ड हैं, जबकि बर्जर पेंट्स इंडिया के पास 14 बिक्री, 4 खरीद और 5 होल्ड कॉल हैं।

    खराब ग्रामीण मांग, बढ़ती प्रतिस्पर्धा और अप्रत्याशित बारिश का असर पेंट शेयरों पर पड़ रहा है। सीमेंट और पुट्टी में अपनी मजबूत पैठ के साथ ग्रासिम पुराने खिलाड़ियों के लिए खतरा नजर आ रहा है। विश्लेषकों का अनुमान है कि पेंट कंपनियों के ईबीआईटीडीए मार्जिन में गिरावट आएगी क्योंकि कंपनियां बाजार हिस्सेदारी के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी और वॉल्यूम ग्रोथ पर फोकस करेंगी।

     

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Feb 02, 2024 2:03 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।