शेयर बाजार में लगातार तेजी के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitalisation) मंगलवार को 275.20 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। BSE का तीस शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex-30) मंगलवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स मंगलवार को 221.26 अंक यानी 0.37 फीसदी चढ़कर 60,616.89 पर बंद हुआ। पिछले तीन दिनों की तेजी में सेंसक्स 1,015.05 अंक चढ़ा है।
BSE में आई इस तेजी के साथ इसमें लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 275.20 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसका अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है। इस तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति 4,05,806.62 करोड़ रुपये बढ़ी।
इससे पहले सोमवार को BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 274.73 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा था, जो इसका ऑल-टाइम हाई स्तर था। इससे पहले 18 अक्टूबर 2021 को इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 274.70 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा था, जो उच्चतम स्तर था।
बता दें कि 18 अक्टूबर 2021 को ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने अपना ऑलटाइम-हाई छुआ था। हालांकि उसके बाद इनमें गिरावट का दौर शुरु हो गया और 21 दिसंबर तक दोनों इंडेक्स करीब 10 फीसदी तक नीचे आ गए थे। 21 दिसंबर के बाद से इनमें फिर से तेजी का सिलसिला शुरू हुआ और तब से यह अब तक करीब 8 फीसदी चढ़ चुके हैं।
Geojit Financial Services के चीफ इनवेस्टमें स्ट्रैटजिस्ट वीके विजयकुमार ने बताया, "2022 की शुरुआत में एनालिस्टों के बीच लगभग यह आम सहमति थी कि इस साल मामूली रिटर्न की उम्मीद है। हालांकि इस आम सहमति के उलट शेयर बाजारों ने साल की शुरुआत मजबूत उछाल के साथ की। स्टॉक की कीमतों में उछाल के पीछे एक बड़ी वजह FII की वापसी रही, जिन्होंने 7 जनवरी तक करीब 3207.44 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।"