आरबीआई पॉलिसी के बाद बाजार में मुनाफावसूली हावी होती दिखी। बाजार ने दिनभर की बढ़त गंवाकर सपाट बंद हुए। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में पॉलिसी के ठीक बाद ऊपरी स्तर पर दबाव दिखा। हालांकि निफ्टी 11050 के पार टिकने में कामयाब रहा। बैंक निफ्टी भी 15 अंक फिसला है, लेकिन निचले स्तर से सुधार जरूर आया है। मिडकैप इंडेक्स जोश में दिखा और ये 125 अंकों से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ है।
