Credit Cards

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बड़ी गिरावट पर बंद हुआ बाजार, लेकिन एक्सपर्ट्स ने निवेशकों से इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रे़डिंग

Cummins के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 3029 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। Cummins के शेयर में 3080/3100 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 2990 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड May 16, 2025 पर 5:48 PM
Story continues below Advertisement
Waree Energies पर Chola Securities के धर्मेश कांत ने 2912 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की राय दी

कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, कॉनकोर, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, भेल और एनएचपीसी के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं एंजेल वन, क्रॉम्प्टन, सीडीएसएस, आईआरएफसी और एसजेवीएन में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, एलएंडटी फाइनेंस, पतंजलि फूड्स और केपीआईटी टेक्नोलॉजी में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि एनसीसी लिमिटेड, मैक्स हेल्थकेयर, जेएसडब्ल्यू स्टील, डेल्हीवरी और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने ओबेरॉय रियल्टी, कमिंस इंडिया, मैक्रोटेक डेवलपर्स और वारी एनर्जीज के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Oberoi Realty

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि Oberoi Realtyके स्टॉक में मई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 1680 के स्ट्राइक वाली कॉल 40 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 55 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 29 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Cummins Future


www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Cummins के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 3080/3100 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 2990 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 3029 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

Mirae Asset Sharekhan के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई, MCX का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

Arihant Capital की कविता जैन का चार्ट का चमत्कार शेयरः Macrotech Developers

Arihant Capital की कविता जैन ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Macrotech Developers पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 1392 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 1370 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 1420/1440 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

Chola Securities के धर्मेश कांत का मिडकैप फंडा स्टॉकः Waree Energies

Chola Securities के धर्मेश कांत ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज Waree Energies के स्टॉक में 2912 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 3600 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।