हायर वोलैटिलिटी के बीच बाजार हफ्ते के उच्च स्तर पर बंद हुआ, रुपये में दिखी मजबूती

बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स में 0.29 प्रतिशत चढ़ा। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो, अडानी टोटल गैस, कोल इंडिया, टेक महिंद्रा और डाबर इंडिया के शेयरों में मजबूती देखने को मिली। हालांकि Nykaa, ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, एवेन्यू सुपरमार्ट्स, और इंडस टावर्स में कमजोरी नजर आई

अपडेटेड Jan 21, 2023 पर 9:58 AM
Story continues below Advertisement
बीएसई मिड-कैप इंडेक्स 0.66 प्रतिशत टूटा। एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, बजाज होल्डिंग्स एंड इंवेस्टमेंट, रिलैक्सो फुटवेयर्स, जैसे शेयरों ने इंडेक्स को कमजोर किया
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बाजार में अत्यधिक वोलैटिलिटी देखी गई लेकिन 20 जनवरी को समाप्त दूसरे सीधे हफ्ते के लिए मिले जुले रुझानों के बीच उच्चतर बंद होने में कामयाब रहा। तीसरी तिमाही के बेहतर नतीजे, चीनी अर्थव्यवस्था का फिर से खुलना और कमजोर अमेरिकी उपभोक्ता डेटा की वजह से फेडरल रिजर्व द्वारा आगे की दर में वृद्धि पर नए सिरे से चिंता व्यक्त की। पिछले हफ्ते भी एफआईआई की बिकवाली जारी रही। पिछले हफ्ते के लिए बॉम्बे स्टॉक्स एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 360.59 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 60,621.77 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक्स एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 50 71.1 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 18,027.7 के स्तर पर बंद हुआ।

    सेक्टोरल इंडेक्सेस पर नजर डालें बीएसई कैपिटल गुड्स और पावर इंडेक्सेस में प्रत्येक में 2 प्रतिशत और ऑइल एंड गैस और इन्फॉर्मेशन इंडेक्सेस में लगभग 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। दूसरी ओर, बीएसई के टेलीकॉम और ऑटो इंडेक्स में 1-2 प्रतिशक की गिरावट आई।

    बीएसई सेंसेक्स में शामिल HDFC Bank का मार्केट कैप सबसे ज्यादा बढ़ा। इसके बाद Housing Development Finance Corporation, Larsen & Toubro और Infosys का नंबर रहा। जबकि दूसरी तरफ Hindustan Unilever, Reliance Industries और Asian Paints का मार्केट कैप सबसे ज्यादा घटा। (डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)


    बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स में 0.29 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसमें अडानी टोटल गैस, कोल इंडिया, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो और डाबर इंडिया में तेजी देखने को मिली । हालांकि FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स (Nykaa), एवेन्यू सुपरमार्ट्स, ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी, अडानी एंटरप्राइजेज और इंडस टावर्स में गिरावट देखने को मिली।

    Technical View: निफ्टी ने इस हफ्ते भी बनाया डोजी कैंडल, अगले हफ्ते दायरे में कारोबार जारी रहने के आसार

    बीएसई मिड-कैप इंडेक्स 0.66 प्रतिशत गिर गया। इसमें शामिल पीबी फिनटेक, बैंक ऑफ इंडिया, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, बजाज होल्डिंग्स एंड इंवेस्टमेंट, रिलैक्सो फुटवेयर्स, वेदांत फैशन और संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल जैसे शेयरों ने इंडेक्स को नीचे गिराया।

    बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स 0.8 प्रतिशत टूटा। इसमें शामिल म्यूजिक ब्रॉडकास्ट, पीसी ज्वैलर, विनाइल केमिकल्स (इंडिया), किरी इंडस्ट्रीज, रैलिस इंडिया, विष्णु केमिकल्स, कैंटाबिल रिटेल इंडिया, सांघी इंडस्ट्रीज, मेघमणि फाइनकेम, इंसेक्टिसाइड्स इंडिया और आरती सर्फैक्टेंट्स के शेयर 10-26 प्रतिशत फिसले। हालांकि SEPC, गुड लक इंडिया, KBC ग्लोबल, अतुल ऑटो, जयंत एग्रो-ऑर्गेनिक्स, Xelpmoc डिजाइन एंड टेक, लॉयड्स स्टील्स इंडस्ट्रीज, एलाइड डिजिटल सर्विसेज, हरिओम पाइप इंडस्ट्रीज, TruCap फाइनेंस, मिष्टान फूड्स और स्पेशलिटी रेस्टोरेंट्स आदि शेयरों में 15-26 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

    विदेशी संस्थागत निवेशकों (Foreign Institutional Investors (FIIs) की बिकवाली इस सप्ताह भी जारी रही। उन्होंने 2,461.03 करोड़ रुपये के इक्विटी बेची। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (domestic institutional investors (DIIs) ने 3,383.72 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी। हालांकि, इस महीने में अब तक FIIs ने 19,880.11 करोड़ रुपये के इक्विटी बेची। DIIs ने 16,182.38 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदी।

    भारतीय रुपया इस हफ्ते भी बढ़ा। INR अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 22 पैसे बढ़कर 20 जनवरी को 81.12 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। जबकि 13 जनवरी को यह 81.34 पर बंद हुआ था।

     

     

     

    Rakesh Patil

    Rakesh Patil

    First Published: Jan 21, 2023 9:48 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।