पिछले दो हफ्तों में कंसोलिडेशन मोड में बने रहने के बाद बाजार में 1 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। घरेलू और ग्लोबल डेटा प्वाइंट्स के सपोर्ट के साथ 16 जून को समाप्त हुए सप्ताह में लगातार चौथी बार बढ़त का सिलसिला देखने को मिला। इस हफ्ते में बीएसई सेंसेक्स 1.21 प्रतिशत या 758.95 अंक बढ़कर 63,384.58 पर बंद हुआ। निफ्टी 1.41 प्रतिशत या 262.6 अंक बढ़कर 18,826 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, राजेश एक्सपोर्ट्स, अशोक लीलैंड, पीआई इंडस्ट्रीज, लौरस लैब्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, डालमिया भारत, महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, गोदरेज इंडस्ट्रीज और दीपक नाइट्राइट में 7-14 प्रतिशत की तेजी रही।
बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में लगभग 3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इसमें जय भारत मारुति, मिष्टान फूड्स, वॉकहार्ट, ऑरियोनप्रो सॉल्यूशंस, पीटीसी इंडस्ट्रीज, TruCap फाइनेंस, गोदावरी पावर एंड इस्पात और SEPC दोनों में 20 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है।
बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स 1.5 प्रतिशत बढ़ा। एवेन्यू सुपरमार्ट्स वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), टाटा मोटर्स- डीवीआर, जाइडस लाइफसाइंसेस और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के सपोर्ट से इंडेक्स में बढ़त दिखी।
बीएसई सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने मार्केटकैप के मामले में सबसे अधिक बढ़त दिखाई। इसके बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एशियन पेंट्स का स्थान रहा। जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), विप्रो और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने मार्केटकैप में सबसे अधिक की गिरावट दर्ज की।
बीएसई रियल्टी इंडेक्स में लगभग 4 प्रतिशत की बढ़त के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए। हेल्थकेयर इंडेक्स में 3.6 प्रतिशत, बीएसई एफएमसीजी इंडेक्स में 3.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। जबकि बीएसई मेटल इंडेक्स में 3.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
इस सप्ताह में, विदेशी संस्थागत निवेशकों (Foreign institutional investors (FIIs) ने 6,645.99 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदी। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (domestic institutional investors (DIIs) ने 1,319.21 करोड़ रुपये के इक्विटी खरीदी।
इस हफ्ते के दौरान भारतीय रुपया उच्च स्तर पर बंद हुआ। ये छह सप्ताह के उच्च स्तर को छू गया। 16 जून को यह 53 पैसे बढ़कर 81.93 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जबकि 9 जून को यह 82.46 पर बंद हुआ था।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
(डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)