Credit Cards

जियोपॉलिटिकल तनाव की वजह से टूटा बाजार, इस गिरावट में IT, डिफेंस और फार्मा शेयरों पर करें फोकस -अनुज सिंघल

Trading Strategy : निफ्टी में क्या हो निवेश रणनीति इस पर बात करते हुए अनुज ने कहा कि निफ्टी में 23900 तक की गिरावट को खरीदें। स्टॉपलॉस 23800 पर लगाएं। आप जो भी करें,ऑप्शन के जरिए करें। इस बाजार को शॉर्ट करने की सलाह नहीं है। ये बुल मार्केट का करेक्शन है। IT, डिफेंस और फार्मा शेयरों पर फोकस करें

अपडेटेड Apr 25, 2025 पर 4:23 PM
Story continues below Advertisement
Nifty Bank : अनुज का कहना है कि निफ्टी बैंक ने सभी लॉजिकल लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। अगर 54,200 बचा तो रैली बरकरार रह सकती है

Market trend : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से बाजार टेंशन में आ गया है। हालांकि निचले स्तरों से बाजार में शानदार रिकवरी आई है। निफ्टी निचले स्तरों से करीब 250 अंक सुधरकर 24000 के ऊपर आ गया है। बैंक निफ्टी भी 600 अंक से ज्यादा सुधरा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रिकवरी आई है। बाजार में वोलैटिलिटी काफी बढ़ गई है। बाजार की संभावित वोलैटिलिटी का मापक इंडिया विक्स 6 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। अब सवाल ये है कि बाजार में हमें अपने मुनाफे को बचाए रखने के लिए कौन सी रणनीति अपनानी चाहिए।

जियोपॉलिटिकल से जुड़ी गिरावट

इस मुद्दे पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार की आज की गिरावट जियोपॉलिटिकल तनाव से जुड़ी हुई है। बाजार एक छोटे से करेक्शन से गुजर रहा है। जियोपॉलिटिकल करेक्शन खरीदारी का अच्छा मौका होता है। लेकिन अच्छे शेयरों को चुनकर ही निवेश करें। निफ्टी 23,800 को बचाने में कामयाब रहा है। बैंक निफ्टी 54,200 को बचाने में कामयाब रहा है। जब तक निफ्टी 23,800 और बैंक निफ्टी 54,200 से ऊपर है, तनाव की जरूरत नहीं है। IT, डिफेंस और फार्मा शेयरों पर फोकस करें।


Indo-Pak Tension : भारत-पाक तनाव से फिसला बाजार, बालाकोट और सर्जिकल स्ट्राईक से भी बड़े हमले की तैयारी!

निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी में क्या हो निवेश रणनीति इस पर बात करते हुए अनुज ने कहा कि निफ्टी में 23900 तक की गिरावट को खरीदें। स्टॉपलॉस 23800 पर लगाएं। आप जो भी करें,ऑप्शन के जरिए करें। इस बाजार को शॉर्ट करने की सलाह नहीं है। ये बुल मार्केट का करेक्शन है। IT, डिफेंस और फार्मा शेयरों पर फोकस करें।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

अनुज का कहना है कि निफ्टी बैंक ने सभी लॉजिकल लक्ष्य हासिल कर लिए हैं। अगर 54,200 बचा तो रैली बरकरार रह सकती है। वहीं, अगर 54,200 टूटा तो करेक्शन हो सकता है।

 

Market outlook : भारत-पाकिस्तान तनाव पर बाजार की नजर, बैंक और NBFCs में लौटेगी तेजी - तुषार प्रधान

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।