Market today : बाजार में बुल्स का जोश हाई है। इंट्राडे में निफ्टी आ 25900 के पार निकलकर नए शिखर पर पहुंचा है। भारती एयरटेल, HDFC बैंक, SBI और M&M ने बाजार में जोश भरा है। सेंसेक्स और मिडकैप भी नई ऊंचाई पर हैं। सरकारी बैंकों में आज तगड़ी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी चढ़ा है। SBI, केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा 1.5-2 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। साथ ही ऑटो और फार्मा में भी रौनक है।
