कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार में सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो मणप्पुरम फाइनेंस, मैक्स हेल्थकेयर, टॉरेंट फार्मा, मुथूट फाइनेंस और एलटीआई माइंडट्री के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं एशियन पेंट्स, ऑयल इंडिया, ग्लेनमार्क फार्मा, अपोलो हॉस्पिटल्स और सन फार्मा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि एचपीसीएल, आईजीएल, इंडियन होटल्स, आरवीएनएल और इंटरग्लोब एविएशन में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि पेटीएम, सीडीएसएल, बीपीसीएल, बीएसई और गेल में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने इंडियन होटल्स, टोरेंट फार्मा, बजाज फिनसर्व और Va Tech Wabag के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
