कारोबारी हफ्ते आखिरी के दिन बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स निफ्टी लगातार 5वें दिन गिरावट पर बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज डॉ रेड्डीज, डिवीज लैब, आईसीआईसीआई लोंबार्ड, सन फार्मा, बिड़लासॉफ्ट के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। वहीं सीमेंस, एलटीआई माइंडट्री, एबीबी इंडिया, पीएफसी और एलएंडटी टेक सर्विसेस के शेयर में शॉर्ट बिल्ड अप नजर आया। जबकि आरबीएल बैंक, एंजेल वन, एमफैसिस, पेटीएम और सीडीएसएस के शेयरों में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने एसबीआई कार्ड, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, संवर्धन मदरसन और अनंत राज के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-
JM Financial की सोनी पटनायक का सस्ता ऑप्शनः SBI Card
JM Financial की सोनी पटनायक ने कहा कि एसबीआई कार्ड के स्टॉक में दिसंबर की एक्सपायरी वाली पुट खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 690 के स्ट्राइक वाली कॉल 6.30 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 10 से 14 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 2 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के स्टॉक में बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 870 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 906 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 892 रुपये के लेवल पर बिकवाली करनी चाहिए।
Arihant Capital की कविता जैन का चार्ट का चमत्कार शेयरः Samvardhana Motherson
Arihant Capital की कविता जैन ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में संवर्धन मदरसन पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 155 रुपये के स्तर पर बिकवाली कर सकते हैं। इसमें 158 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 148 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका का मिडकैप फंडा स्टॉकः Anant Raj
Motilal Oswal के सिद्धार्थ खेमका ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज अनंत राज के स्टॉक में 842 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में 1000 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)