Get App

Market outlook : बाजार में उतार-चढ़ाव संभव, सर्तक नजरिए के साथ बनाएं निवेश की रणनीति - दिलीप भट्ट

Market outlook : दिलीप भट्ट ने कहा कि अगर 3-4 तिमाही में अर्निंग्स में सुधार होता है तो भी 11-12 फीसदी के आसपास चल रहे निफ्टी EPS ग्रोथ में थोड़ा बहुत डाउन ग्रेड हो सकता है। बाजार की दिशा साफ नहीं हैं। बाजार इस समय निवेशकों के फेवर में नहीं है। बाजार ओवर वैल्यू जोन में घूम रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 2:15 PM
Market outlook : बाजार में उतार-चढ़ाव संभव, सर्तक नजरिए के साथ बनाएं निवेश की रणनीति - दिलीप भट्ट
होटल शेयरों पर अपनी राय देते हुए दिलीप भट्ट ने कहा कि वर्तमान स्तरों पर ये शेयर महंगे लग रहे हैं। इन शेयरों में अगली 2-3 तिमाहियों में दबाव रह सकता है

मार्केट ट्रेंड पर बात करते हुए पैडिग्री एडवाइजरी (PADIGREE ADVISORY) के फाउंडर दिलीप भट्ट ने कहा कि अब तक आए निफ्टी कंपनियों के नतीजों की बात करें तो ये उम्मीद से खराब रहे हैं। लेकिन ब्रॉडर मार्केट के नतीजों को भी देखें तो ये मिलेजुले रहे हैं। कुल मिलाकर अभी तक आए नतीजे उम्मीद से खराब रहे हैं। कंपनियों के मैनेजमेंट की कमेंट्री से भी इस तरह के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं कि दूसरी तिमाही से स्थितियों में सुधार होगा। आगे चल कर तीसरी या चौथी तिमाही से ही अर्निंग्स में सुधार की उम्मीद है।

उन्होंने आगे का कि अगर 3-4 तिमाही में अर्निंग्स में सुधार होता है तो भी 11-12 फीसदी के आसपास चल रहे निफ्टी EPS ग्रोथ में थोड़ा बहुत डाउन ग्रेड हो सकता है। बाजार की दिशा साफ नहीं हैं। बाजार इस समय निवेशकों के फेवर में नहीं है। बाजार ओवर वैल्यू जोन में घूम रहा है। जब तक बाजार को एफआईआई से फुल सपोर्ट नहीं मिलता तब तक ये साइवेज बना रहेगा, या कंसोलीडेशन फेज में रहेगा।

दिलीप भट्ट का कहना है कि आईटी कंपनियों के लिए चैंलेंजेंज बने हुए हैं। इनकी स्थिति में जल्द सुधार होने के संकेत नहीं हैं। 3-4 तिमाही में ही इनके नतीजों में सुधार की उम्मीद की जा सकती है। आईटी सेक्टर की ग्रोथ पर सवालिया निशान बने हुए हैं। इस सेक्टर की रिकवरी में समय लग सकता है। हमें आईटी सेक्टर में जल्दबाजी में खरीदारी करने से बचना चाहिए। आईटी में वेट एंड वॉच के मोड में रहने की सलाह है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें