शुक्रवार की भारी गिरावट के बाद सोमवार को भी भारतीय बाजारों में कमजोरी रही और ये कल भी सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। Nifty 50 कल 284 अंको की गिरावट के साथ 16,912 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 949 अंक गिरकर 556,747 के स्तर पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी भी कल 461 अंक गिरकर 35,735 के स्तर पर बंद हुआ।