Get App

बाजार में लौटी तेजी, आज के टॉप इंट्राडे ट्रेडिंग स्टॉक्स जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

आज इंट्राडे में क्या हो ट्रेडिंग रणनीति इस पर बात करते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि Nifty का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव बना हुआ है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 07, 2021 पर 10:18 AM
बाजार में लौटी तेजी, आज के टॉप इंट्राडे ट्रेडिंग स्टॉक्स जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई
करेंट मार्केट पैटर्न पिछले हफ्ते के अपसाइड बाउंस बैंक के बाद अब डाउनवर्ड रिवर्सल की ओर संकेत कर रहा है।

शुक्रवार की भारी गिरावट के बाद सोमवार को भी भारतीय बाजारों में कमजोरी रही और ये कल भी सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए। Nifty 50 कल 284 अंको की गिरावट के साथ 16,912 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 949 अंक गिरकर 556,747 के स्तर पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी भी कल 461 अंक गिरकर 35,735 के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार जानकारों का कहना है करेंट मार्केट पैटर्न पिछले हफ्ते के अपसाइड बाउंस बैंक के बाद अब डाउनवर्ड रिवर्सल की ओर संकेत कर रहा है। डेली और वीकली चार्ट पर लोवप टॉप और लोअल बॉटम जैसे निगेटिव चार्ट पैटर्न कायम हैं और 17,489 का हालिया स्विंग हाई इस क्रम का नया लोअर टॉप माना जा सकता है। इसको ध्यान मे रखते हुए लगता है कि निफ्टी एक नया लोअर बॉटम (16,782 के नीचे) बना सकता है।

आज इंट्राडे में क्या हो ट्रेडिंग रणनीति इस पर बात करते हुए HDFC Securities के नागराज शेट्टी ने कहा कि Nifty का शॉर्ट टर्म ट्रेंड निगेटिव बना हुआ है। एक पुल बैक रैली के बाद पिछले लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद निफ्टी में अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है और ये अगले कुछ कारोबारी सत्रों में 16,700 की तरफ जाता दिख सकता है। अगर यहां से निफ्टी में कोई उछाल आता है तो इसको 17,080 के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

आज के टॉप इंट्राडे ट्रेडिंग स्टॉक्स जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें