ईयर एंडिंग और छोटा हफ्ता होने की वजह से बाजार में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स 300 प्वाइंट नीचे फिसला। निफ्टी 22000 बचाने की कोशिश करता नजर आया। मार्केट BRDTH कमजोर नजर आ रहा है। हर 1 चढ़ने वाले शेयर के मुकाबले 2 शेयर गिरने वाले दिखाई दिये। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में राजेश पालवीय ने इप्का लैब्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने बजाज फिनसर्व पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा मानस जायसवाल ने चार्ट के चमत्कार के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर दांव लगाया। जबकि सनी अग्रवाल ने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Ipca Labs
राजेश पालवीय ने Ipca Labs के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मार्च की एक्सपायरी वाली 1200 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 20 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 34 से 36 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 18 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Bajaj Finserv Future
राजेश सातपुते ने Bajaj Finserv पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Bajaj Finserv में 1611 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1640 से 1660 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1590 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Hindustan Aeronautics
मानस जायसवाल ने Hindustan Aeronautics पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Hindustan Aeronautics में 3230 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 3335 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 3180 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Titagarh Rail Systems
सनी अग्रवाल ने मिडकैप सेगमेंट से Titagarh Rail Systems का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Titagarh Rail Systems के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 880 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 1100 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )