Stock Market : बाजार में आज बुल्स का जबरदस्त बोलबाला रहा। आज इंट्रा डे में पहली बार निफ्टी 20100 के पार तक चला गया। लगातार 10वें दिन मिडकैप इंडेक्स नए शिखर पर बंद हुआ है। इसके अलावा IT और ऑटो में तूफानी तेजी दिखी है। निफ्टी 200 और सेंसेक्स 700 से ज्यादा अंक ऊपर चढ़कर बंद हुए हैं। 18 सितंबर के बाद पहली बार निफ्टी 20,100 के पार गया है। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 727.71 अंक या 1.10 फीसदी बढ़कर 66,901.91 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 206.90 अंक या 1.04 फीसदी की तेजी लेकर 20,096.60 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1828 शेयर बढ़े हैं। 1706 शेयर गिरे हैं। जबकि 123 शेयरों में कोई बदलाव नहीं आया है।
हीरो मोटोकॉर्प, एमएंडएम, एक्सिस बैंक, विप्रो और टाटा मोटर्स आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि ओएनजीसी, नेस्ले इंडिया, आयशर मोटर्स, अदानी एंटरप्राइजेज और डिविस लैब निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। रियल्टी को छोड़कर, अन्य सभी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। ऑटो, बैंक, आईटी और तेल-गैस में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी ऊपर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में खरीदारी दिखी। जबकि, बैक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में खरीदारी रही।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज के कारोबार में तेजड़िये हावी रहे और एक ही बार में इन्होंने रजिस्टेंस स्तर को तोड़ दिया। जिसके चलते निफ्टी 206.90 अंकों की बढ़त के साथ 20,096.60 पर बंद हुआ। टेक्नोलॉजी शेयरों ने आज 1.53 फीसदी की बढ़त के साथ सत्र का समापन किया। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बड़ी पॉजिटिव कैंडल बनाई है। ये मौजूदा तेजी के जारी रहने का संकेत है। आने वाले दिनों में निफ्टी के एक नई ऊंचाई दर्ज करने की संभावना है। निफ्टी के लिए 20,200 पर इमीडिएट रजिस्टेंस दिख रहा है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 19,915 पर सपोर्ट दिख रहा है।
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि निवेशकों ने मंथली एफएंडओ एक्सपायरी से एक दिन पहले मजबूत तेजी का दांव लगाया। हाल ही में आईपीओ की भीड़ के बाद फंड अब फिर से सेंकेडरी मार्केट में वापस आना शुरू हो गया है। ऐसी उम्मीद है कि अमेरिका में ब्याज दरें आगे नहीं बढ़ेंगी। भारत के मजबूत आर्थिक आंकड़ों को देखते हुए मध्यम अवधि में बाजार के लिए चीजें बेहतर होती दिख सकती हैं। हालांकि, शुक्रवार को आने वाले पांच राज्यों के एग्ज़िट पोल के नतीजे इंट्रा-डे में बाजार को वोलेटाइल रख सकते हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।