Market insight : निफ्टी ने 25200 का लेवल पार किया तो नया हाई मुमकिन, बाजार की स्टोरी काफी मजबूत - गौतम शाह

Market trend: गौतम शाह ने कहा कि निवेशकों को ग्लोबल इक्विटी पर भी ध्यान देना चाहिए। जियोपॉलिटिकल संकट के बाद भी US बाजार रेंज में हैं। अगर निफ्टी में 25200 का लेवल पार हुआ तो बाजार नया हाई लगा सकता है। निफ्टी और लार्जकैप में कम फोकस करने की सलाह है। मिडकैप में अच्छे मौके दिख रहे हैं

अपडेटेड Jun 18, 2025 पर 3:08 PM
Story continues below Advertisement
Market news : गौतम शाह ने आगे कहा कि भारतीय बाजार की स्टोरी काफी मजबूत है। पिछले 2 महीने में निफ्टी को बैंक, IT और RIL से सपोर्ट मिला है

Stock market : बाजार आज ऊपरी स्तरों पर नहीं टिक पाया है। दिन के हाई से करीब 200 अंक फिसलकर निफ्टी 24800 के नीचे चला गया है। हालांकि बैंक निफ्टी फ्लैट है। लेकिन मिडकैप और स्मॉल कैप फिसले हैं। 3 दिनों की तेजी के बाद आज IT शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली है। आईटी इंडेक्स करीब एक फीसदी फिसला है। साथ ही मेटल, रियल्टी और कैपिटल गुड्स भी कमजोर नजर आ रहे हैं। वहीं ऑटो शेयरों में मजबूती कायम है।

ऐसे में बाजार के टेक्निकल सेटअप और कमाई वाले शेयरों पर चर्चा करने के लिए आज जुड़े गोल्डीलॉक्स ग्लोबल रिसर्च (Goldilocks Global Research) के फाउंडर गौतम शाह। जिनके पास टेक्निकल रिसर्च का 2 दशक से ज्यादा का अनुभव है। गौतम शाह स्टॉक के बड़े ट्रेंड पकड़ने के लिए जाने जाते हैं। आइये उनसे समझते हैं कि अब कहां बड़े मूव के संकेत मिल रहे हैं।

गौतम शाह की राय


बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए गौतम शाह ने कहा कि निवेशकों को ग्लोबल इक्विटी पर भी ध्यान देना चाहिए। जियोपॉलिटिकल संकट के बाद भी US बाजार रेंज में हैं। अगर निफ्टी में 25200 का लेवल पार हुआ तो बाजार नया हाई लगा सकता है। निफ्टी और लार्जकैप में कम फोकस करने की सलाह है। मिडकैप में अच्छे मौके दिख रहे हैं। निफ्टी के लिए 24500 पर अहम सपोर्ट है। यह गिरावट में खरीदारी का बाजार है।

गौतम शाह ने आगे कहा कि भारतीय बाजार की स्टोरी काफी मजबूत है। पिछले 2 महीने में निफ्टी को बैंक, IT और RIL से सपोर्ट मिला है। IT से फिलहाल दूर करने की सलाह है। गौतम को बैंकिंग,मेटल और रियल्टी में सबसे ज्यादा तेजी की उम्मीद है। उनको डिफेंस और रेलवे से ज्यादा बेहतर पावर और इंफ्रा शेयर लग रहे हैं।

Helios Capital के समीर अरोड़ा से जानें, मौजूदा बाजार में क्या करें निवेशक, किन सेक्टर्स पर हो फोकस

गौतम के लग रहा है कि अब कैपिटल मार्केट की थीम लंबे समय के लिए है। शॉर्ट टर्म के नजरिए से देखें तो इसमें वोलैटिलिटी के साथ दबाव देखने को मिल सकता है। उनको लगता है कि इस समय गोल्ड का रिस्क-रिवॉर्ड बेहतर नहीं है। हीं, सिल्वर में 20-25 फीसदी की तेजी संभव है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।