Helios Capital के समीर अरोड़ा से जानें, मौजूदा बाजार में क्या करें निवेशक, किन सेक्टर्स पर हो फोकस

समीर अरोड़ा का कहना है कि ईरान-इजरायल तनाव घटे तो दुनिया के लिए बेहतर होगा। न्यूक्लियर डील साइन होना दुनिया के लिए पॉजिटिव होगा। आगे US में ग्लोबल इक्विटी का एक्सपोजर घटेगा। वर्ल्ड फंड एक्स यूएस (World Fund Ex US) में एक्सपोजर बढ़ा है। बाजार का साल में 10-12 फीसदी बढ़ना सही है

अपडेटेड Jun 18, 2025 पर 2:17 PM
Story continues below Advertisement
समीर को नॉन-फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म थीम ठीक नजर आती है। उन्होंने आगे कहा कि डिफेंस खराब सेक्टर नहीं है। उन्होंने BEL में निवेश किया है

मार्केट के मेगा ट्रेंड्स पर चर्चा करते हुए दिग्गज फंड मैनेजर और Helios Capital के फाउंडर समीर अरोड़ा ने अपनी बात रखी। तीन दशक से ज्यादा का अनुभव रखने वाले समीर अरोड़ा सीएनबीसी-आवाज़ के साथ ऐसे समय में जुड़े हैं जब ईरान और इजरायल के बीच जंग और तेज हो गई है। लिहाजा हर कोई ये जानना चाहता है कि इस तनाव का बाजार पर क्या असर होगा। अब किन सेक्टर्स पर फोकस करना बेहतर होगा। समीर जी बताया कि मौजूदा बाजार में वो क्या कर रहे हैं। ये भी बताते चलें कि समीर अरोड़ा ने भी विशाल मेगा मार्ट में 1 फीसदी हिस्सा खरीदा है। साथ ही उन्होंने कहा की होटल्स में इंडियन होटल्स, लेमन ट्री, OMCs में HPCL और डिफेंस में BEL उनके पोर्टफोलियो में बना हुआ है। होटल्स पोर्टफोलियो में कोई नया शेयर नहीं जोड़ा है।

समीर अरोड़ा की राय

समीर अरोड़ा का कहना है कि ईरान-इजरायल तनाव घटे तो दुनिया के लिए बेहतर होगा। न्यूक्लियर डील साइन होना दुनिया के लिए पॉजिटिव होगा। आगे US में ग्लोबल इक्विटी का एक्सपोजर घटेगा। वर्ल्ड फंड एक्स यूएस (World Fund Ex US) में एक्सपोजर बढ़ा है। बाजार का साल में 10-12 फीसदी बढ़ना सही है।


Hindustan Zinc share price : ब्लॉक डील के बाद हिंदुस्तान जिंक बना फ्यूचर्स का टॉप लूजर, जानिए कंपनी का आगे का प्लान

समीर को नॉन-फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म थीम ठीक नजर आती है। उन्होंने आगे कहा कि डिफेंस खराब सेक्टर नहीं है। उन्होंने BEL में निवेश किया है। भारत में कुछ शेयरों की ग्रोथ अच्छी होती है। समीर ने आगे कहा कि उन्होंने विशाल मेगा मार्ट (VISHAL MEGA MART) में निवेश किया है। मिडकैप में नए-नए शेयर ढूंढते रहते हैं। विशाल मेगा मार्ट उसी खोज का नतीजा है। कॉस्ट ऑफ कैटिपल की थीम बेहतर है। इसी नजरिए के तहत विशाल मेगा मार्ट के ब्लॉक डील में हिस्सा लिया है। विशाल मेगा मार्ट में 1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।

IT सेक्टर की स्थिति और खराब नहीं हुई है। यह अच्छी बात है। OMCs में HPCL में समीर की टॉप होल्डिंग है। कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव का ज्यादा असर नहीं हुआ है। HPCL के नए चेयरमैन से भी ग्रोथ को बल मिलेगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Sudhanshu Dubey

Sudhanshu Dubey

First Published: Jun 18, 2025 2:15 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।