Market outlook: बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए कार्नेलियन असेट मैनेजमेंट ( Carnelian Asset Management) के फाउंडर विकास खेमानी ने कहा कि इस साल बाजार की शुरुआत निगेटिव खबरों के बीच सुस्ती के साथ की। लेकिन अच्छी बात ये हुई की आरबीआई के नए गवर्नर ने रेट कट का माहौल बनाया और सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ाई। ऐसे बहुत ही अच्छे प्रयास थे। लेकिन ग्लोबल दबाव के कारण अप्रैल तक बाजार इसकी उपेक्षा कर रहे थे। लेकिन अब स्थितिया सुधर रही हैं। देश में रेट कट हो रहा है और बाजार इस समय सस्ता है। ये बहुत अच्छा सेटअप है जो बहुत मुश्किल से मिलता है।
