Get App

Market insight: ब्याज दरों में कटौती से इकोनॉमी को हुआ फायदा, बैंकिंग शेयर कराएंगे जोरदार कमाई - विकास खेमानी

Market trend: विकास खेमानी की राय है कि ब्याज दरों में कटौती से इकोनॉमी को फायदा हुआ है। हमारी इकोनॉमी बहुत अच्छी रही है। दूसरी तिमाही से स्थितियां और अच्छी होंगी। इस पूरे साल में अर्निंग ग्रोथ 14-15 फीसदी के आसपास रह सकती है। निवेशकों क लिए इस समय कम ब्याज दर और सस्ते मार्केट का एक साथ फायदा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 07, 2025 पर 2:01 PM
Market insight: ब्याज दरों में कटौती से इकोनॉमी को हुआ फायदा, बैंकिंग शेयर कराएंगे जोरदार कमाई - विकास खेमानी
कैपिट मार्केट से जुड़े शेयरों पर बात करते हुए विकास ने कहा कि भारत में फाइनेंशियलाइजेशन बढ़ रहा है। इससे कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों के फायदा होगा

Market outlook: बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए कार्नेलियन असेट मैनेजमेंट ( Carnelian Asset Management) के फाउंडर विकास खेमानी ने कहा कि इस साल बाजार की शुरुआत निगेटिव खबरों के बीच सुस्ती के साथ की। लेकिन अच्छी बात ये हुई की आरबीआई के नए गवर्नर ने रेट कट का माहौल बनाया और सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ाई। ऐसे बहुत ही अच्छे प्रयास थे। लेकिन ग्लोबल दबाव के कारण अप्रैल तक बाजार इसकी उपेक्षा कर रहे थे। लेकिन अब स्थितिया सुधर रही हैं। देश में रेट कट हो रहा है और बाजार इस समय सस्ता है। ये बहुत अच्छा सेटअप है जो बहुत मुश्किल से मिलता है।

विकास खेमानी की राय

विकास खेमानी की राय है कि ब्याज दरों में कटौती से इकोनॉमी को फायदा हुआ है। हमारी इकोनॉमी बहुत अच्छी रही है। दूसरी तिमाही से स्थितियां और अच्छी होंगी। इस पूरे साल में अर्निंग ग्रोथ 14-15 फीसदी के आसपास रह सकती है। निवेशकों क लिए इस समय कम ब्याज दर और सस्ते मार्केट का एक साथ फायदा है। टैरिफ की चुनौती भी धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें