Get App

Sensex 424 अंक उछला- Nifty 14600 के ऊपर हुआ बंद, pharma, financials शेयरों में रही तेजी

रिजर्व बैंक गवर्नर के बूस्टर वैक्सीन से बाजार खुश हुआ और कारोबार के अंत में अच्छी बढत के साथ बंद हुआ।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 05, 2021 पर 6:24 PM
Sensex 424 अंक उछला- Nifty 14600 के ऊपर हुआ बंद, pharma, financials शेयरों में रही तेजी

03:36 PM

रिजर्व बैंक गवर्नर के बूस्टर वैक्सीन से बाजार खुश हुआ और कारोबार के अंत में अच्छी बढत के साथ बंद हुआ। सेसेंक्स424.04 अंक यानी 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 48,677.55 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 121.35 अंक यानी 0.48 फीसदी मजबूती के  साथ 14,617.85 के स्तर पर बंद हुआ है।

03:30 PM

CHOLA FINANCE डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से यतिन ने कहा डीलर्स को इस स्टॉक में शॉर्ट कवरिंग दिख रही है। इसमें ओपन इंटरेस्ट 7 प्रतिशत बढ़ा है और नए लॉन्ग भी बने हैं। इतना ही नहीं इसमें घरेलू फंड्स NBFC शेयर खरीदारी  कर रहे हैं।

03:20 PM

ABB POWER PRODUCTS Q4। कंपनी का मुनाफा  29 करोड़ रुपये से बढ़कर 40 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। आय 810 करोड़ रुपये से बढ़कर 1020 करोड़ रुपये पर रही है।

03:15 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें