Credit Cards

नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ बाजार, Nifty 16,500 के निकला पार, IT शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

आज के कारोबार में IT, कंज्यूमर गुड्स शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली जिससे IT इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ

अपडेटेड Aug 13, 2021 पर 4:59 PM
Story continues below Advertisement

03: 36 PM

बाजार में आज मुनाफे का हफ्ता रहा। हफ्ते के सभी सत्रों में बाजार  बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा है। निफ्टी, सेंसेक्स दूसरे दिन भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे और निफ्टी पहली बार  16,500 के पार बंद हुआ।

आज के कारोबार में IT, कंज्यूमर गुड्स शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली जिसके चलते IT इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब रहा। वहीं मेटल, FMCG, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही लेकिन फार्मा, रियल्टी शेयरों पर दबाव रहा।  


कारोबार के अंत में सेसेंक्स 593.31 अंक यानी 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 55,437.29 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 164.70 अंक यानी 1.01 फीसदी की मजबूती के साथ 16,529.10 के स्तर पर बंद हुआ है।

03:20PM




TATA STEEL ने अपने एक अहम बयान में कहा है कि यूरोप में ऑटो इंडस्ट्री में रिकवरी देखने को मिल रही है। यूरोप में कामकाज में स्थिरता आ रही है। स्टील कीमतों में बढ़त बनी रह सकती है।

03:15PM

NCL Industries Q1(YoY): पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 31 Cr से बढ़कर 33 Cr रुपए पर और  आय 261 Cr से बढ़कर 403 करोड़ रुपए पर आ गई है। EBITDA 65 Cr से बढ़कर 68 करोड़ पर और EBITDA मार्जिन 24.8% से घटकर 16.8% पर रहा है। 

03:08PM

दुनिया की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शामिल भारती एयरटेल ने रिलायंस जियो के साथ तीन सर्कल में अपना 800 MHz स्पेक्ट्रम  के इस्तेमाल से जुड़ा स्पेक्ट्रम ट्रेडिंग एग्रीमेंट पूरा होने की घोषणा की है। इससे एयरटेल को 1,004.8 करोड़ रुपये मिले हैं। इसके अलावा स्पेक्ट्रम से जुड़ी 469.3 करोड़ रुपये की आगामी देनदारियों को भी जियो चुकाएगी। एयरटेल ने अप्रैल में रिलायंस जियो के साथ स्पेक्ट्रम ट्रेडिंग एग्रीमेंट करने की घोषणा की थी।

02:55 PM

प्रदूषण फैलाने वाली और पुरानी कारों को सड़कों से हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी की घोषणा की। इसके तहत 15 वर्ष से पुराने कमर्शियल व्हीकल्स और 20 वर्ष से पुराने पर्सनल व्हीकल्स को स्क्रैप किया जा सकेगा। आठ वर्ष से पुरानी कारों का फिटनेस टेस्ट होगा। अगर वे टेस्ट में ठीक नहीं पाई जाती तो उस कार को सड़क पर चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

02:45 PM

केंद्र सरकार ने एक नोटीफिकेशन जारी करके 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने का एलान किया है। इस खबर के चलते पेपर स्टॉक्स को आज पंख लग गए हैं। शेयर बाजार के दिग्गजों के मुताबिक पेपर स्टॉक इस उम्मीद में कुलाचें भर रहे हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन से पेपर इंडस्ट्री को फायदा होगा। जानकारों का मानना है कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन के चलते पेपर का उपयोग बढ़ेगा और पेपर बनाने वाली कंपनियों की मांग में बढ़ोत्तरी होगी।

आज के कारोबार में Pudumjee Paper, Orient Paper और  Emami Paper जैसे स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली है। जानकारों का कहना है कि सरकार के सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करने के फैसले से पेपर स्टॉक्स के लिए शॉर्ट टर्म सेंटीमेंट में सुधार देखने को मिलेगा।

02:31 PM

Shalimar Paints Q1 (YoY)। पहली तिमाही में कंपनी का घाटा 10 करोड़ रुपये से बढ़कर 19 करोड़ रुपये पर आ गया है जबकि आय 46  करोड़ रुपये से बढ़कर 65 करोड़ रुपये पर रही है।

02:27 PM

Tube Investments Q1 (YoY)। पहली तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। 64 करोड़ रुपये घाटे के बदले 23 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि आय 668 करोड़ रुपये  से बढ़कर 897 ​ करोड़ रुपये पर रहा है।

  

02:17 PM

Gayatri Projects Q1 (YoY)। पहली तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। 13​ करोड़ रुपये घाटे के बदले 23 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि आय 456​ करोड़ रुपये  से बढ़कर 2437 ​ करोड़ रुपये पर रहा है।  

 

02:10 PM

राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाले इस शेयर में विदेशी निवेशकों और म्युचुअल फंडों ने बढ़ाई हिस्सेदारी

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियों पर अक्सर रिटेल निवेशक पैनी नजर रखते है लेकिन ऐसा लग रहा है कि अब विदेशी निवेशक और घरेलू फंड भी राकेश झुनझुनवाला को फ्लो कर रहे है। Indiabulls Housing Finance इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियों में शामिल इस स्टॉक में म्युचुअल फंड, एफआईआई दोनों ने अप्रैल-जून तिमाही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। 31 मार्च 2021 तिमाही में राकेश झुनझुनवाला की सूची में Indiabulls Housing Finance शामिल नहीं था। मार्च तिमाही में ही राकेश झुनझुनवाला ने इस स्टॉक में खरीदारी की। 

02: 00 PM

DB Corp Q1 (YoY)। पहली तिमाही में कंपनी का घाटा 48 करोड़ रुपये से घटकर 22.2 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 210.4 करोड़ रुपये  से बढ़कर 304.2 करोड़ रुपये पर रही है।

01:50 PM

SEBI ने ZEE Ltd इनसाइडर मामले में 15 एंटिटी पर बैन लगाया, 24 करोड़ रुपये किए जब्त

कैपिटल मार्केट रेगुलेटर Sebi ने Zee Entertainment (ZEEL) के शेयर्स में इनसाइडर ट्रेडिंग से जुड़े मामले में कुछ व्यक्तियों सहित 15 एंटिटीज पर कैपिटल मार्केट में ट्रेडिंग से बैन लगा दिया है। इसके साथ ही उसने गलत तरीके से मुनाफे में कमाए गए लगभग 24 करोड़ रुपये कुछ एंटिटीज से जब्त किए हैं।

SEBI ने जांच में पाया कि कंपनी से संबंधित एक ग्रुप या संबंधित एंटिटीज ने शेयर्स में कैश और डेरिवेटिव सेगमेंट में खरीदारी की थी। कंपनी के पिछले फाइनेंशियल ईयर में पहली तिमाही के रिजल्ट्स की घोषणा के बाद उन्होंने अपने शेयर्स बेचकर भारी मुनाफा लिया था।

 

01:43 PM

Bajaj Healthcare। शेयर विभाजन को बोर्ड मंजूरी मिली है। 1 पर 2 शेयर जारी करने को मंजूरी मिली है।   

01:38 PM

Star Cement Q1। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 44   करोड़ रुपये से बढ़कर 67 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 291 करोड़ रुपये  से बढ़कर 511  करोड़ रुपये पर रही है। कंपनी ने 150 रुपये प्रति शेयर बायबैक का एलान किया है।

01:33 PM

Godfrey Phil Q1 (YoY)। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 55  करोड़ रुपये से बढ़कर 112 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 462 करोड़ रुपये  से बढ़कर 735  करोड़ रुपये पर रही है।


01:28 PM

Mawana Sugars Q1 (YoY)। पहली तिमाही में कंपनी का घाटा 4.1 करोड़ रुपये से घटकर 2 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 400 करोड़ रुपये  से घटकर 360   करोड़ रुपये पर रही है।

01:20 PM

Deccan Cement Q1 (YoY)। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 26 करोड़ रुपये से बढ़कर 37 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 138 करोड़ रुपये  से बढ़कर 224  करोड़ रुपये पर रही है।

01:10 PM

Suven Pharma Q1 (YoY)। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 91  करोड़ रुपये से बढ़कर 105 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 238  करोड़ रुपये  से बढ़कर 263   करोड़ रुपये पर रही है।

01:00 PM

TV Today Q1(YoY)। पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 12  करोड़ रुपये से बढ़कर 37 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 167  करोड़ रुपये  से बढ़कर 204  करोड़ रुपये पर रही है।


12:50 PM

TNPL Q1 (YoY)। पहली तिमाही में कंपनी का घाटा 20  करोड़ रुपये से घटकर 13.7 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 496  करोड़ रुपये  से बढ़कर 631  करोड़ रुपये पर रही है।

12:40 PM

Gujarat Fluoro Q1 (YoY)। पहली तिमाही में कंसो मुनाफा 69 करोड़ रुपये  से बढ़कर  150  करोड़ रुपये  पर रहा है जबकि आय 258 करोड़ रुपये से बढ़कर 626  करोड़ रुपये पर रही है।

12:30 PM

BHARTI AIRTEL। JIO के साथ स्पेक्ट्रम ट्रेडिंग एग्रीमेंट पूरा किया है। JIO को AIRTEL तीन सर्किल में 800 MHz स्पेक्ट्रम ट्रांसफर करेगी। AIRTEL Right to Use  के तहत JIO को 800 MHz स्पेक्ट्रम ट्रांसफर करेगी ।AIRTEL को JIO से  1004.8 करोड़ रुपये मिले है।

12:20 PM

AkzoNobel India Q1।  कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। 20 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 76 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। आय 258 करोड़ रुपये  से बढ़कर 626 करोड़ रुपये पर रही है।

12:10 PM

मेटल्स में मिलाजुला रुख

कॉपर में मजबूती, निकेल में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। चिली की Codelco माइन में हड़ताल के आसार है। चीन में उत्पादन कम होने से निकेल को सपोर्ट मिल रहा है। EV, स्टेनलेस स्टील की डिमांड से निकेल को सपोर्ट मिल रहा है।

12:00 PM

क्रूड में गिरावट

IEA ने फ्यूड डिमांड ग्रोथ को लेकर चिंता जताई है। कोरोना के बढ़ते मामलों से डिमांड को लेकर चिंता बढ़ी है। US ने OPEC+ से उत्पादन बढ़ाने की मांग की है। OPEC ने डिमांड ग्रोथ के अनुमान को स्थिर रखा है। OPEC ने सप्लाई के अनुमान में बढ़ोतरी की है।

11:50 AM

  मसालों में आज खासी उठापटक देखने को मिल रही है। एक तरफ हल्दी में 4 परसेंट का ऊपरी सर्किट लगा है। वहीं दूसरी ओर धनिया में मुनाफावसूली के कारण खासा दबाव है। लेकिन जीरे में बढ़त का रुझान देखने को मिल रहा है।

11:40 AM

स्क्रैपेज पॉलिसी पर गुजरात के मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा कि 2001-2005 के सभी वाहन स्क्रैपेज में जाएंगे। कच्छ और अलंग में स्क्रैपेज पार्क बनाए जाएंगे। सड़क, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देशभर में 1 करोड़ से ज्यादा अनफिट वाहन मौजूद है.5 साल में भारत ऑटोमोबाइल हब बनेगा। EV बनाने वाली बड़ी कंपनियां भारत आने को तैयार है।  पुराने वाहन 10 गुना ज्यादा प्रदूषणकारक है। वाहन का फिटनेस ही स्क्रैपेज का पैमाना रखा गया है।


11:30 AM

TATA POWER। 100 MW Solar PV प्रोजेक्ट में काम शुरू किया है। कंपनी  ने गुजरात के Raghanesda Solar Park में कामकाज शुरू किया है। गुजरात में 100 MW Solar PV प्रोजेक्ट का कामकाज शुरू किया है।

11:20 AM

इन शेयरों में अब क्या हो निवेश रणनीति, जाने Kotak Securities के Shrikant Chouha की राय


VIP: 12 अगस्त को इस शेयर में करीब 20 फीसदी की रैली देखने को मिली। गुरुवार को बड़े गैप के साथ खुलने के बाद इसमें 435 रुपये का स्तर पार कर लिया। जो इसके लिए रजिस्टेंस का भी काम कर रहा था। शॉर्ट टर्म टाईम फेम पर इस स्टॉक ने अपट्रेन्ड नजर आ रहा है। अगर यह स्टॉक 435 रुपये के ऊपर टिका रहता है तो इसमें और ऊपर के लेवल देखने को मिल सकते है और यह नियर टर्म में 500-525  रुपये का स्तर दिखा सकता है।

Max Healthcare: पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए इस स्टॉक में 305-310 रुपये का स्तर काफी अहम है। अगर यह स्टॉक ऊपर टिके रहने मे कामयाब रहता है तो यह हमें  350-365 रुपये की  तरफ जाता दिख सकता है।

Bharat Forge: शॉर्ट टर्म प्राइस करेक्शन के बाद इस स्टॉक में

50-day SMA के करीब सपोर्ट लिया और वहां से मजबूती के साथ वापसी की। डेली और वीकली चार्ट पर इस स्टॉक के लिए मजबूती के संकेत नजर आ रहे है। जब तक यह स्टॉक 810 रुपये के ऊपर बना हुआ है तब तक इसमें 865-895 रुपये की तरफ जाने की संभावनाए बनी हुई है। वहीं अगर ये 810 रुपये के नीचे फिसलता है तो इसमें और कमजोरी आती दिख सकती है।

11:10 AM

गोल्ड का प्राइस 46,500 रुपये से नीचे, दो सप्ताह में 2,000 रुपये घटा

गोल्ड के प्राइस में एक सप्ताह की कमजोरी के बाद शुक्रवार को कुछ तेजी आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुरुआती कारोबार में अक्टूबर के लिए गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट्स 0.19 प्रतिशत बढ़कर 46,449 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस सप्ताह की शुरुआत में गोल्ड का प्राइस गिरकर लगभग पांच महीने के लो पर चला गया था।

हालांकि, इसके बाद से इसमें कुछ रिकवरी हुई है। सिल्वर की कीमत में भी शुक्रवार को तेजी आई। इसका सितंबर फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट 0.30 प्रतिशत बढ़कर  62,047 रुपये प्रति किलोग्राम पर था।

11:00 AM

Tata Chemicals ने 1 साल में दिखाई 200% की बढ़त, जाने आगे के लिए क्या है उम्मीद

टाटा ग्रुप की सब्सिडयरी Tata Chemicals Ltd ने पिछले 1 साल में करीब 200 फीसदी की रैली दिखाई है। इसी अवधि में निफ्टी में 44 फीसदी और बीएसई 500 में करीब 50 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

इस साल अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टाटा केमिकल में 85 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं निफ्टी ने 17 फीसदी और S&P BSE 500 इंडेक्स ने 21 फीसदी का रिटर्न दिया है।

Monarch Networth Capital के  Jignesh Pandya का कहना है कि इस स्टॉक में तेजी के सारे संकेत बने हुए है। इस स्टॉक में करेंट लेवल पर और किसी डिप पर  718  रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1040 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जानी चाहिए। 3-4 महीने में यह लक्ष्य हासिल होता दिख सकता है।

10:50 AM

संजीव भसीन ने बाजार पर राय देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ से कहा कि आज निफ्टी एक नया हाई लगा रहा है। इसके पीछे का एक कारण कई राज्यों में रिओपनिंग के समाचार भी है। इसलिए आज उनके दोनों पिक्स रिओपनिंग की थीम के आधार पर होंगे।

संजीव भसीन ने निवेशकों को MGL में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि रिओपनिंग का इस कंपनी को जोरदार फायदा होगा जिससे स्टॉक में तेजी आयेगी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक को 1150 से 1152 के स्तर पर खरीदना चाहिए। इसमें 1180 का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इसके साथ ही सुरक्षित निवेश के लिहाज से इसमें 1133 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

10:40 AM

पेपर शेयरों में उड़ान देखने को मिल रहा है। MALU, ORIENT, STAR, RUCHIRA  PAPER 8 परसेंट तक उछले है। वहीं Cheviot, Ludlow जैसे जूट शेयर में भी खरीदारी देखने को मिल रही है।

10:30 AM

बाजार में आज IT कंपनियों का जलवा देखने को मिल रहा है। निफ्टी IT इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। Infosys, HCL Tech, Mphasis, L&T Infotech, KPIT Tech जैसी कंपनियां शिखर पर कारोबार कर रही है।

10:20 AM

खबरों के लिहाज से फार्मा सेक्टर हलचल में देखने को मिल रही है।  Aurobindo फार्मा की हैदराबाद यूनिट-1 में US FDA को  7 आपत्तियां मिली है। इस खबर के बाद यह  शेयर 7 परसेंट तक टूटा है।इध रWOCKHARDT का Sputnik V की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई के लिए दुबई की कंपनी Enso Health के साथ करार किया है जिसके बाद  शेयर 7 परसेंट उछाल है।

10:10 AM

GEPL CAPITAL के KARAN PAI की आज की तीन टॉप पिक्स जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

Tech Mahindra | LTP: Rs 1,386 |इस स्टॉक में 1,525 रुपए के लक्ष्य के लिए, 1,266  रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 10% का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

HDFC | LTP: Rs 2,665.15 |इस स्टॉक में  2,990 रुपए के लक्ष्य के लिए 2,600  रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 12% का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

Siemens | LTP: Rs 2,198.90 |इस स्टॉक में  2,564 रुपए के लक्ष्य के लिए 2,100 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 17% का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

 

09: 52 AM

आज की ये 5 खास बातें या ऐसे 5 स्टॉक्स पर हैं जहां आज निवेशकों की नजर होनी चाहिए।

1- TATA STEEL

Tata Steel के अच्छे नतीजे आये हैं। कंपनी को 4648 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले 9,768 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। इसलिए इस पर बाजार की नजर होगी।

2- HERO MOTO

इस ऑटो स्टॉक पर आज फोकस रहेगा। पहली तिमाही में Hero Moto का मुनाफा और आय अनुमान से कम रही।

3- EICHER / ASHOK LEYLAND

Eicher Motors घाटे से मुनाफे में आई। Ashok Leyland को 290 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इन दोनों ऑटो कंपनियों पर बाजार की नजर रहेगी।

4- AURO PHARMA

Auro Pharma के कमजोर नतीजे आये हैं। मुनाफा करीब 2% और आय 4% गिरी है।

5- APOLLO HOSPITAL / GLENMARK

Apollo Hospitals और Glenmark Pharma के Q1 नतीजे आज आयेंगे लिहाजा इन दोनों कंपनियों के स्टॉक पर बाजार की नजर होगी।

09: 45 AM

बाजार में तेजी बढ़ी है। नई ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी कारोबार कर रहा है। निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।

09: 35 AM

Bharat Forge पर ब्रोकरेज की राय

Kotak Instl Eq ने Bharat Forge पर बिकवाली की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 485 रुपये से बढ़ाकर 555 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने Q1 EBITDA 19% दर्ज किया है जो कि अनुमान से अधिक है। इसकी वजह एक्सपोर्ट्स में अनुमान से अधिक रेवन्यू ग्रोथ का होना रही। वहीं बढ़ी हुई मांग के चलते CV & The Industrial Segment में मजबूत रिकवरी की उम्मीद है।

09: 24 AM

TATA STEEL पर ब्रोकरेज की राय

CLSA ने TATA STEEL पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष् 1750  रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा। कंपनी की  Standalone Profitability ने लगातार चकित किया है और ये 12% रही जो कि अनुमान से अधिक है।

 MORGAN ने TATA STEEL पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1610 रुपये से बढ़ाकर 1810 रुपये तय किया है। उनका कहना है तिमाही आधार पर कर्ज में और कमी आयोगी।

09:18 AM

Sensex-Nifty नए रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहे है। सेसेंक्स 163.31 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 55,007.29 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 41.75अंक यानी 0.26  फीसदी की मजबूती के साथ 16,406.15 केस्तर पर नजर आ रहा है।

09:09 AM

Petrol Diesel Price: देश की सरकारी तेल कंपनियों (Oil PSUs) ने आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) में कोई बदलाव नहीं किया है। लगातार 27वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं।

कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में कच्चे तेल की मांग में गिरावट आई है। गुरुवार को ब्रेंट के दाम में फिर से कमजोरी देखने को मिली है। लेकिन भारत में अभी पेट्रोल-डीजल के ग्राहकों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है।

देश में इस समय पेट्रोल और डीजल रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं। आम आदमी को पेट्रोल या डीजल खरीदने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों को भी टैक्स भरना पड़ता है।

डोमेस्टिक मार्केट में अगर देखें तो 4 मई से पेट्रोल-डीजल के दाम में जोरदार इजाफा होना शुरू हुआ था। कभी लगातार तो कभी रुक-रुक कर 42 दिनों में पेट्रोल 11.52 रुपये और डीजल 9.08 रुपये महंगा हो गया। हालांकि 18 जुलाई से पेट्रोल और 16 जुलाई से डीजल के दाम स्थिर हैं। 

09:04 AM

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 98.6 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 54,942.58 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 8.40 अंक यानी 0.05 फीसदी की मजबूती के साथ 16372.80 केस्तर पर नजर आ रहा है।

09:00 AM

Eicher Motors पर ब्रोकरेज की राय

UBS ने Eicher Motors पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2800 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Royal Enfield के CEO Dasari का इस्तीफा अचानक आया था। बढ़ी हुई कीमतों से मार्जिट को सपोर्ट मिला है लेकिन इससे Volume Recovery सीमित हुई।

Bernstein ने Eicher Motors पर Market-perform Rating दी है और शेयर का लक्ष्य 2970 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि CEO के  Resignation से उन Investors को निराशा हो सकती है जिन्हें बिजनेस के Faster Scale Up की उम्मीद थी।

MS ने Eicher Motors पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 3145 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि सीईओ का जाना और नजदीकी समय में प्रोडक्शन को लेकर सीमित दूरदर्शिता एक Overhang होगा। वहीं बढ़ते हुए एक्सपोर्ट और नये मॉडल के लॉन्च होने से प्रॉफिट बढ़ सकता है।

08:50 AM

Reliance Foundation: केरल में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच रिलायंस फाउंडेशन ने वहां भी टीकाकरण का बीड़ा उठाया है। रिलायंस फाउंडेशन केरल को ढ़ाई लाख फ्री वैक्सीन डोज मुहैया कराएगा। केरल स्वास्थ्य विभाग के जरिए वैक्सीन को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इसे लेकर रिलायंस के एक डेलिगेशन ने केरल के मुख्यमंत्री पिनयारी विजयन को संकल्प पत्र दिया।

08:40 AM

INDIGO/SPICEJET। हवाई यात्रियों की क्षमता 65% से बढ़ाकर 72.5% की है। विमानन मंत्रालय में क्षमता बढ़ाने को मंजूरी दी है ।घरेलू हवाई किरायों में 12.5% बढ़ोतरी करने की इजाजत मिली है।

08:30 AM

Tata Power। Tata Power Solar Systems का 386 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। Leh, Ladakh में 50MW सोलर PV प्लांट के लिए ऑर्डर मिला है।

08:20 AM

निफ्टी पर रणनीति

सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 16391-16427 और बड़ा रजिस्टेंस जोन 16461-16487 है ।  बेस जोन 16271-16232 और बड़ा बेस जोन 16193-16171 है। कल ऊपर का 16378 का लक्ष्य सटीक हासिल है। ग्लोबल बाजारों में मजबूती, Dow ने भी अच्छा किया है। खरीदें और गिरावट में भी खरीदें, Weekly Pivot Point सपोर्ट 16193 पर है। 16193-171 के ऊपर हर गिरावट को खरीदें। पोजीशनल टेड्स में 16461-487 का लक्ष्य रखें।

08:10 AM

बैंक निफ्टी पर रणनीति

वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 36051-36161 है। बड़ा रजिस्टेंस जोन  : 36292-36390है। बेस जोन 35696-35610 और बड़ा बेस जोन35535-35470 पर  है। भरोसे से कुछ नहीं कह सकते लेकिन 36215-36110 का स्तर अहम है। 36215-36110 के ऊपर बंद हुए तो सेटअप सुधरेगा  या तो 35550 पर खरीदें या फिर 36051 के ऊपर खरीदें। 36000 कॉल पर सबसे ज्यादा OI, 9.36 लाख खरीदें। 36051 के ऊपर निकले तो 36215 भी संभव है।

 

08:00 AM

आज के ट्रेडिंग टिप्स

KOTAK SECURITIES

BUY ICICI BANK TGT 715 SL 697

 

MOFSL

BUY APOLLO HOSPITAL SL 4050 TGT 4300

ARIHANT CAPITAL MARKETS LTD

BUY POWER GRID 188 SL-185 TGT-191-194


07:50 AM


जून में अनुमान से कम IIP की रफ्तार

IIP की रफ्तार अनुमान से कमजोर रही। जून में IIP ग्रोथ 29.3% से घटकर 13.6% पर रही है। मैन्युफैक्चरिंग, माइनिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में गिरावट आई है लेकिन महंगाई के मोर्चे पर राहत है । रिटेल महंगाई 6.26% से घटकर 5.59% हुई है।  3 महीने के निचले स्तर पर आंकड़े पहुंचे है। 


07:50 AM

नया निवेश करने का सही समय: FM

इकोनॉमी में रिकवरी के संकेत नजर आ रहे है। CII की AGM में  वित्त मंत्री ने कहा कि इंडस्ट्री से रिस्क उठाने की अपील है। उन्होंने कहा- कॉरपोरेट्स के लिए नया निवेश करने का सही समय है।


07:40 AM

GRASIM और ONGC के नतीजे आज

आज GRASIM के नतीजे  आएंगे। पहली तिमाही में करीब 270 करोड़ रुपये  के घाटे के मुकाबले 350 करोड़ रुपये   मुनाफे का अनुमान है। ONGC,   APOLLO HOSPITAL, IGL  और PETRONET LNG के नतीजों का भी बाजार को इंतजार रहेगा।

07:30 AM

TATA STEEL के नतीजे अच्छे

पहली तिमाही में टाटा स्टील के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे है। कंपनी साढ़े 4 हजार करोड़ से ज्यादा के घाटे मुकाबले करीब 9 हजार 800 करोड़ के मुनाफे में आई। आय में दोगुने से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है और मार्जिन भी उम्मीद के मुताबिक रही है।


07:20 AM

HERO MOTO के नतीजे अनुमान से कम

पहली तिमाही में HERO MOTO का मुनाफा और आय अनुमान से कम  रहा है। कच्चे माल की लागत बढ़ने से 4 तिमाहियों के निचले स्तर पर मार्जिन है। उधर EICHER MOTORS घाटे से मुनाफे में आई है।  एक्सपोर्ट के लिहाज से ROYAL ENFIELD के लिए सबसे बेहतरीन तिमाही रही है।  वही  Q1 में ASHOK LEYLAND को करीब 290 करोड़ का घाटा हुआ  लेकिन वॉल्यूम से रिकवरी के संकेत दिखे।


07:10 AM

 बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले

हफ्ते के आखिरी दिन ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है ।  एशिया और SGX NIFTY पर हल्का दबाव देखने को  मिल रहा है।  DOW FUTURES में फ्लैट कारोबार कर  रहा है। कल अमेरिका में  S&P 500 रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।