03:33 PM
03:33 PM
बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई थी और कारोबारी सत्र के दौरान इंट्राडे में सेसेंक्स-निफ्टी ने नया फ्रेश रिकॉर्ड हाई छुआ। लेकिन कारोबारी घंटों के दौरान बाजार में मुनाफावसूली हावी हुई है और अंत में सपाट होकर बंद हुआ। आज के कारोबार में मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.58 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। वहीं oil & gas, power में खरीदारी देखने को मिली।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 14.77 अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 55,944.21 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10.05 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 16,634.65 के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में Adani Ports, HDFC Life, Hindalco, Coal India और ONGC निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं Bajaj Finserv, Titan Company, Maruti Suzuki, Bharti Airtel और JSW Steel टॉप लूजर रहें।
03:10 PM
मारुति सुजुकी । कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने मारुति सुजुकी को कथित तौर पर कंपनी के डीलर्स की ओर से दिए जाने वाले डिस्काउंट को नियंत्रित करने के लिए 200 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। हालांकि, मारुति सुजुकी ने इस आरोप को गलत बताया है। CCI ने जांच में पाया था कि कंपनी अपने डीलर्स पर उसकी अनुमति के बिना पहले से तय लेवल से अधिक डिस्काउंट देने पर रोक लगा रही थी।
CCI ने कहा है कि यह रीसेल प्राइस मेंटेनेंस के समान है जिस पर कॉम्पिटिशन एक्ट के तहत प्रतिबंध है।CCI ने बताया कि इस मामले में डिस्काउंट पर रोक लगाई जा रही थी जिससे कस्टमर्स के लिए प्राइस के साथ ही कंपनी के अंदर और अन्य कंपनियों के साथ कॉम्पिटिशन पर असर पड़ रहा था।
03:00 PM
Cipla। Kemwell Biopharma के साथ JV करेगी। कंपनी बायोलॉजिक प्रोडक्ट के लिए JV करेगी। JV में 60% हिस्सेदारी Cipla की होगी।
02:50 PM
Minda Ind। ICRA ने लॉन्ग टर्म रेटिंग बढ़ाई है। लॉन्ग टर्म रेटिंग AA से बढ़ाकर AA+ की है। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 6.75 रुपये यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 728.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।
02:40 PM
संजीव भसीन ने कहा इन 2 रियल्टी स्टॉक्स पर लगायें दांव, सितंबर महीने में दौड़ेंगे दोनों शेयर्स
संजीव भसीन ने निवेशकों के लिए पहली पिक्स के रूप में DLF में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इसके प्रोडक्ट की डिमांड बहुत बढ़ गई है। इस लेवल पर इसमें खरीदारी करें। इसका मार्जिन और वॉल्यूम भी बढ़ेगा इसलिए इस स्टॉक को 309.5 से 310.5 के स्तर पर खरीदना चाहिए। इसमें 322 का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इसके साथ ही सुरक्षित निवेश के लिहाज से इसमें 304 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
दूसरी पिक्स के रूप में संजीव भसीन ने निवेशकों को Godrej Property में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि पहले ये कंपनी लीज पर जमीन लेती थी परंतु अब सीधे खरीदकर उस पर प्रोजेक्ट्स डेवलप कर रही है। ये देश की सबसे अच्छी रियल इस्टेट कंपनियों में से एक है इसलिए इस स्टॉक को 1435 से 1435 के स्तर पर खरीदना चाहिए। इसमें 1490 का लक्ष्य देखने को मिलेगा। इसके साथ ही सुरक्षित निवेश के लिहाज से इसमें 1407.3 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
संजीव भसीन ने कहा इन 2 रियल्टी स्टॉक्स पर लगायें दांव, सितंबर महीने में दौड़ेंगे दोनों शेयर्स
02:30 PM
इस कंज्यूमर गुड्स शेयर में देखने को मिल सकती है 30% तक की रैली,
गुडनाइट मॉस्किवीटो रिपेलेंट और सिंथाल साबुन बनाने वाली Godrej Consumer Products के शेयरों में 2021 में अब तक 36 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसी अवधि में निफ्टी-50 और BSE 100 में 18 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। बता दें कि कंपनी भारत सहित करीब 90 से ज्यादा देशों में कारोबार करती है।
Godrej Consumer Products की मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है। एनालिस्ट का कहना है कि ये शेयर अगले 3-4 महीनों में 1,300 रुपए का स्त छू सकता है। पिछले 3 महीनों में इस शेयर में 24 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। अगस्त में ये शेयर 970 रुपए पर स्थित अपने 2018 के स्विंग हाई (swing high) से ऊपर जाते दिखा। बता दें कि स्विंग हाई एक ऐसा टेक्निकल इंडीकेटर है जो गिरावट के पहले के प्राइस पीक का संकेत होता है।
02:20 PM
अनलॉक पर नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी है कि बिहार में 1-12 वीं तक के स्कूल,कॉलेज खुलेंगे। साथ ही 50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल भी खोले जाएगे। साथ ही 50% क्षमता के साथ जिम,क्लब, रेस्त्रां भी खोले जाएगे।
02:10 PM
वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरु हो गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि PSU बैंकों की सालाना रिपोर्ट पर चर्चा हुई है और CBDT के साथ कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। दूसरी लहर के बाद शुरू हुए स्कीम पर चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में आत्मनिर्भर भारत के अमल पर चर्चा हुई। सभी बैंकों ने विस्तार से अपनी रिपोर्ट रखी है। बैंक एक्सपोर्ट प्रोमोशन एजेंसी से चर्चा करें। एक्सपोर्टर की जरुरत पर PSB ध्यान दें। बैंकों से रकम जुटाने के विकल्पों पर चर्चा हुई।
वित्त मंत्री ने कहा कि FinTech के क्षेत्र में काफी काम हो रहा है। नॉर्थ ईस्ट के लिए विशेष योजना पर भी इस बैठक में चर्चा की गई। साथ ही बैंको को One District One Product पर सपोर्ट करने का निर्देश भी दिया गया है।
02:00 PM
बैंक गारंटी की जगह इंश्योरेंस बॉन्ड लाने पर विचार कर रही है सरकार
केंद्र सरकार बैंक गारंटी के ऑप्शन के तौर पर इंश्योरेंस बॉन्ड को पेश करने पर विचार कर रही है। इस बात की जानकारी वित्त सचिव टी वी सोमनाथन (TV Somanathan) ने दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार इस खास मुद्दे पर रेगुलेटरों के साथ के काम कर रही है। सोमनाथन ने फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण और उद्योग प्रमुखों की बैठक के दौरान यह घोषणा की। बता दें कि सीतारमण दो दिन के मुंबई दौरे पर हैं।
आधिकारिक बयान के मुताबिक सरकार बैंक गारंटी के ऑप्शन के तौर पर इंश्योरेंस बॉन्ड लाने पर विचार कर रही है। बैंक गारंटी आमतौर पर लोन देते समय मांगी जाती है और सामान्य रूप से गिरवी संपत्ति के तौर पर इसकी जरूरत होती है। एक इंश्योरेंस बांड भी गारंटी की तरह है लेकिन इसके लिए किसी प्रकार की संपत्ति की जरूरत नहीं होती है।
01:48 PM
मेटल स्टॉक्स में Geojit Financial Services के एनालिस्ट विनोद नायर की राय
Geojit Financial Services के एनालिस्ट विनोद नायर ने कहा कि पिछले सप्ताह की गिरावट से बहुत से इनवेस्टर्स को खरीदारी का मौका मिला था। मेटल्स में तेजी का साइकल जारी रहने की संभावना है। आयरन ओर के प्राइसेज में कमी और स्टील की डिमांड बढ़ने से मार्जिन में सुधार हो रहा है। इसके साथ ही प्रॉफिटेबिलिटी भी बढ़ी है।
पिछले सप्ताह मेटल्स इंडेक्स तीन प्रतिशत से अधिक गिरा था। इसके पीछे चीन में डिमांड घटना और ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ का धीमा होना बड़े कारण थे।
01:38 PM
Burger King Stock price: बर्गर किंग दिसंबर 2020 में लिस्ट हुई थी और लिस्टिंग के दिन निवेशकों को जबरदस्त प्रॉफिट दिया था। हालांकि 2021 में अब तक Burger King के शेयर 2.5 फीसदी गिर चुके हैं। हालांकि दो कारोबारी सत्र में Burger King के शेयरों में 13 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। सिर्फ दो दिनों में ही Burger King के शेयर 149 रुपए से बढ़कर 170 रुपए पर पहुंच गए। यह तेजी तीसरे दिन भी जारी रही। 25 अगस्त को दोपहर 1.16 मिनट पर Burger King के शेयर 5.22 फीसदी ऊपर 170 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे।
बाजार के जानकारों के मुताबिक, Burger King के शेयरों में ये तेजी आनी तय थी। क्योंकि कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बावजूद कंपनी ने फिस्कल ईयर 2022 की पहली तिमाही में अच्छे नतीजे जारी किए थे। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि Burger King के शेयरों में आगे और तेजी आ सकती है और यह 190 रुपए के ऊपर जा सकता है।
01:30PM
KAVERI SEED। खुले बाजार से बायबैक को मंजूरी मिली है। अधिकतम 850 रुपये प्रति शेयर पर बायबैक को मंजूरी मिली है। कंपनी 14.1 लाख शेयर का बायबैक करेगी। 120 करोड़ के बायबैक को मंजूरी मिली है।
01:23 PM
Axis Securities के राजेश पालविया की बाजार पर राय
Axis Securities के राजेश पालविया ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि जिस हिसाब से कुछ दिनों से निफ्टी में मूवमेंट आया है उस लिहाज से निफ्टी आउटपरफॉर्म कर रहा है और अन्य इंडेक्स की अपेक्षा निफ्टी ज्यादा स्टेबल दिखाई दे रहा है। निफ्टी 16600 के ऊपर निकलकर उसके ऊपर सक्सेफुली ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा इसमें 16500 और 16660 पर पुट राइटर्स एग्रेसिव दिख रहे हैं। लेकिन निफ्टी में शॉर्ट कवरिंग का मूव दिखाई दे रहा है लिहाजा हमारी निफ्टी में खरीदारी की सलाह होगी। निफ्टी में थोड़ा डिप मिले तो खरीदारी करें।
बैंक निफ्टी पर राजेश ने कहा कि इसमें इस सीरीज में काफी उतार-चढ़ाव भरे ट्रेड देखने को मिले। इस सीरीज में बैंक निफ्टी 36000 के स्तर को पार नहीं कर पाया। हालांकि बैंक निफ्टी में 35000 के स्तर पर दो-चार बार पुलबैक दिखाई दिया है। आज भी जो इसमें पुलबैंक आया है वह 35000 के स्तर से आया है। इसके बाद इसमें जो अहम लेवल दिख रहा है वह 35800 और 35750 के स्तर पर है। यदि आज बैंक निफ्टी 35800 या 35750 के स्तर को पार करता है तो इसमें बड़ी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है ये उसके बाद 36000 के ऊपर भी निकल सकता है।
01:15 PM
बाजार की बड़ी बातें
सेंसेक्स, निफ्टी दोनों ने फिर नया शिखर छुआ। निफ्टी 100 अंक चढ़कर पहली बार 16700 के पार निकला है। प्राइवेट बैंकों में दबाव के चलते निफ्टी बैंक 100 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। वहीं मिडकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है और लगातार दूसरे दिन इंडेक्स ऊपर कारोबार कर रहा है। मेटल, IT, FMCG शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है।
01:02 PM
CNBC AWAAZ EXCLUSIVE खबर के मुताबिक सरकार ने गन्ने के FRP में 5 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में मुहर लगी। कैबिनेट फैसलों पर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।
12:54 PM
बाजार में फिर नया रिकॉर्ड लगाया। सेंसेक्स, निफ्टी दोनों ने नया शिखर छुआ। RIL, TCS के दम पर निफ्टी इंट्राडे में 16700 के पार निकलने में कामयाब रहा। मिडकैप में लगातार दूसरे दिन खरीदारी लेकिन निफ्टी बैंक में जोश कुछ कम नजर आ रहा है।
12: 46 PM
ICICI bank ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के खिलाफ दर्ज कराया धोखाधड़ी का केस
Karvy Stock Broking के प्रोमोटर सी पार्थसार्थी (C. Parthasarathy) और अन्य के खिलाफ ICICI Bank के साथ 563 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए केस दायर किया गया है। मंगलवार की रात को पुलिस की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ ये मामला IPC के सेक्शन 406 (criminal breach of trust) और 420, r/w 34 (cheating) के तहत दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि अपने 6 बैंकरों के शोयरों को गिरवी रखकर जुटाए पैसे को कार्वी ने अपने निजी बैंक खातों में ट्रांसफर कर लिया था। इस फंड को स्टॉक ब्रोकर के क्लायंट्स के एकाउंट में नहीं डाला गया था। कार्वी ने ऐसा करके सेबी गाइडलाइंस का उल्लंघन किया है। इस रिलीज में आगे कहा गया है कि सिक्योरिटीज (securities) पर सभी प्लेज (pledges) को अनुमति के बिना ही बंद कर दिया गया और इन सिक्योरिटीज (securities) को KSBL के एंड ग्राहकों (end clients)को ट्रांसफर कर दिया गया।
12:33 PM
Yes Bank के शेयरों में आज शुरुआती गिरावट के बाद हल्की तेजी आई। दोपहर 11.35 पर Yes Bank के शेयर 0.45% ऊपर 11.05 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। रिटर्न के मामले में Yes Bank लगातार निवेशकों को निराश कर रहा है लेकिन Moodys ESG Solutions के V.E के मुताबिक, Yes Bank दुनिया के 100 सबसे बेहतर इमर्जिंग मार्केट परफॉर्मर में शामिल हो गया है। आप भी हैरान होंगे कि ऐसा कैसे?
ऐसे समय में जब Yes Bank लगातार निवेशकों की रकम हवा कर रहा है तब यह रिटर्न के मामले में 100 बेस्ट इमर्जिंग मार्केट परफॉर्मर में कैसे शामिल हो गया है। असल में इसका पैमाना रिटर्न नहीं बल्कि दूसरी चीजें हैं। Moodys ESG Solutions के V.E के इस लिस्ट का पैमाना सोशल रेसपॉन्सबिलिटी, ह्यूमन राइट्स, एंप्लॉयमेंट प्रैक्टिस, एनवॉयरमेंटल प्रोटेक्शन, कॉरपोरेट गवर्नेंस, बिजनेस एथिक्स और सोशल-इकोनॉमिक डेवलपमेंट में योगदान है।
12:23 PM
BOROSIL RENEWABLES। 500 करोड़ तक जुटाने को बोर्ड मंजूरी मिली है। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 9.45 रुपये यानी 3.36 फीसदी की बढ़त के साथ 304.50 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं बीएसई पर यह 10.30 रुपये यानी 3.51 फीसदी की बढ़त के साथ 304 के स्तर पर नजर आ रहा है।
12:15 PM
Allied Digital Svcs। 6 साल के लिए 650 Cr का ऑर्डर मिला है। फिलहाल एनएसई पर यह शेयर 4.70 रुपये यानी 7.39 फीसदी की बढ़त के साथ 63.90 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं बीएसई पर यह 5.20 रुपये यानी 9.45 फीसदी की बढ़त के साथ 65 के स्तर पर नजर आ रहा है।
12:06 PM
बाजार में बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है। फिलहाल सेसेंक्स 90 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 56,049.86 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 46.80 अंक यानी 0.28 फीसदी की मजबूती के साथ 16,671.40 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं मिड और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है।
11:55 AM
मेटल शेयरों में आज फिर शॉर्ट कवरिंग देखने को मिल रही है। 2 दिनों में 4 परसेंट से ज्यादा निफ्टी मेटल इंडेक्स उछला । इस हफ्ते VEDANTA, HINDALCO और NALCO में मिला 5 से 10 परसेंट का रिटर्न दिया है।
11:45 AM
स्माल और मिड कैप की आगे कैसी रहेगी चाल
जानकारों का कहना है कि छोटे मझोले शेयरों में आई हालिया गिरावट रूटीन प्रॉफिट बुकिंग है। अब निवेशकों को स्माल और मिडकैप स्पेस में चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर ही दांव लगाना चाहिए।
अगस्त महीने में BSE मिडकैप इंडेक्स में शामिल 29 स्टॉक में 10 से 30 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इसमें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, ederal Bank, Ramco Cement, BHEL, Biocon, Jindal Steel & Power, Adani Power और Future Retailके नाम शामिल हैं।
जियोजीत फाइनेंशिलय के डॉ. वीके विजय कुमार का कहना है कि मार्च महीने का सबसे बड़ा ट्रेंड यही रहा कि निवेशक इस समय छोटे मझोले शेयरों से निकलकर शेफ्टी के नजरिए से लार्ज कैप और उमसें भी खासकर आईटी और एफएमसीजी में पैसे डाल रहे हैं। स्माल और मिडकैप स्पेस में आया यह करेक्शन पहले से ही प्रत्याशित था. इसलिए समय पर इसकी जानकारी निवेशोकों को दे दी गई थी।
11:35 AM
क्रूड में कारोबार
2 दिन की बड़ी तेजी के बाद क्रूड में आज सुस्त चाल नजर आ रही है। पिछले 2 दिन में कच्चे तेल में करीब 8% का उछाल देखने को मिला है। मैक्सिको में तेल प्लेटफॉर्म पर आग से उत्पादन प्रभावित हुआ है। आग लगने से मैक्सिको ने 4,21,000 bpd उत्पादन रोका है। US में क्रूड इनवेंट्री में 1.62 मिलियन बैरल की गिरावटआई है। GS, UBS को साल के अंत तक क्रूड में रिकवरी की उम्मीद है।
11:25 AM
मेटल्स में कारोबार
इंडस्ट्री के साथ निवेश मांग बढ़ने से मेटल्स में तेजी आई है। पिछले 2 दिन में कॉपर में 3% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। LME पर एल्युमिनियम 6 महीने की हाई पर पहुंचा है। जमैका की रिफाइनरी में आग से एल्युमिनियम सप्लाई प्रभावित हुई है। इक्विटी मार्केट में मजबूती से भी मेटल्स को सपोर्ट मिल रहा है। चायना सेंट्रल बैंक ने मॉनिटरी पॉलिसी स्थिर रखा है। PBOC 2022 की शुरुआत तक बैंक लैंडिंग को बढ़ावा देगा।
11:15 AM
Gold Rate:गोल्ड और सिल्वर के प्राइसेज में पिछले कुछ सेशन में तेजी के बाद बुधवार को गिरावट आई। MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स लगभग 0.55 प्रतिशत घटकर 47,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। सिल्वर फ्यूचर्स 0.7 प्रतिशत गिरकर 63,0751 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था। गोल्ड का प्राइस मंगलवार को बिना किसी बदलाव के बंद हुआ था जबकि सिल्वर में बढ़ोतरी हुई थी।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि डॉलर में मजबूती आने और अमेरिका में नए घरों की बिक्री बढ़ने की रिपोर्ट से MCX पर गोल्ड अक्टूबर फ्यूचर्स इंट्रा डे के दौरान गिर सकता है।
11:06 AM
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक थोड़ी देर में कैबिनेट, CCEA की बैठक होगी। बैठक में गन्ने की FRP में बढ़ोतरी का प्रस्ताव संभव है। FRP में 5 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। पिछले साल FRP में 10 प्रति Qtl बढ़ोतरी हुई थी। बता दें कि अभी गन्ने की FRP 285रुपये प्रति Qtl है
10:57 AM
क्षितिज गांधी की तीन टॉप पिक्स जिनमें अगले 2-3 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई
Britannia Industries | LTP: Rs 3,812 | इस शेयर में 4,300 रुपए के लक्ष्य के लिए, 3,500 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खऱीदारी की सलाह है। अगले 2-3 हफ्तों में इस शेयर में 13% फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
SBI Life Insurance Company | LTP: Rs 1,160.30 | इस शेयर में 1,295 रुपए के लक्ष्य के लिए 1,070 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खऱीदारी की सलाह है। अगले 2-3 हफ्तों में इस शेयर में 12% फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
HDFC Bank | LTP: Rs 1,558 | इस शेयर में 1,752 रुपए के लक्ष्य के लिए 1,440 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खऱीदारी की सलाह है। अगले 2-3 हफ्तों में इस शेयर में 12% फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है।
गोल्ड के प्राइसेज में 4 दिनों की तेजी के बाद बड़ी गिरावट, सिल्वर पर भी प्रेशर
10:48 AM
Affle India Stock Price: पिछले 6 महीनों से Affle India के शेयरों में जबरदस्त बिकवाली हो रही है। इसकी वजह से Affle India के शेयर पिछले 6 महीनों में 20 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं। जबकि सिर्फ एक महीना में यह 7 फीसदी से ज्यादा गिरा है। हालांकि कंपनी के मैनेजमेंट ने BSE को यह जानकारी दी कि बोर्ड ने स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) पर फैसला करने के लिए 26 अगस्त को बैठक करेगा। इसके बाद Affle India के शेयरों में मंगलवार को 5% की तेजी आई। बुधवार 25 अगस्त को Affle India के शेयर 2.60 फीसदी ऊपर खुले हैं।
स्टॉक मार्केट के जानकारों के मुताबिक, Affle India के शेयरों का ब्रेकाउट लेवल 4050 रुपए है। अगर Affle India के शेयर 4050 के लेवल से ऊपर जाते हैं तो निवेशकों को खरीदारी करनी चाहिए।
10:38 AM
IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर संजीव भसीन की राय
संजीव भसीन ने बाजार पर राय देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ से कहा कि आज निफ्टी 16600 के ऊपर है इसलिए लोगों को लग रहा है कि इस लेवल पर उनके शेयर्स का क्या होगा लेकिन जो कुछ भी हलचल है वह एक्सपायरी को लेकर है। दो दिनों की बात मंथली और वीकली एक्सपायरी के खत्म होते है सब ठीक हो जायेगा। इसके बाद सितंबर महीना मिडकैप शेयरों के लिए सबसे बेहतरीन महीना बन जायेगा।
रिओपनिंग की वजह से ब्रॉडर मार्केट के शेयरों में रौनक आयेगी। बैंकिंग में सिर्फ एचडीएफसी और आईसीआईसीआई को ही नहीं बाकी की बैंकों को भी फायदा होता दिखाई देगा। इस समय बैंकिंग, मिडकैप, ऑटो और इंफ्रास्ट्रक्चर के सेक्टर में दांव लगाने का समय है। इसके अलावा एसेट मॉनीटाइजेशन का उन कंपनियों के शेयरों पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ने वाला है।
10:30 AM
बाजार में IT शेयरों का जलवा कायम है। निफ्टी IT इंडेक्स ने लगातार तीसरे दिन नया हाई बनाया है। TECH MAHINDRA और TCS जैसे दिग्जग भी नए शिखर पर पहुंचे है। इस हफ्ते COFORGE और MINDTREE 5 से 6 परसेंट उछले है।
10:25 AMMUTUAL FUND कारोबार में उतरने की खबर से BAJAJ FINSERV का जोश हाई पर है। शेयर ने बनाया नया शिखर बनाया है। BAJAJ FINANCE भी लगातार 7वें दिनों की तेजी के साथ ALL TIME HIGH पर पहुंचा है।
10:15 AM
सरकार ने 12 लाख टन GM soya cake के इंपोर्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। SKM EGG जैसी पोल्ट्री कंपनियों को फायदा होगा। SKM EGG का शेयर 7 परसेंट उछला है। वहीं VENKYS ने भी 8 परसेंट की लंबी छलांग लगाई है। ये शेयर 2 दिनों में 15 परसेंट से ज्यादा दौड़ा है।
10:08 AM रुपये की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे कमजोर होकर खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 74.20 के स्तर पर खुला है।
वहीं मंगलवार यानी कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 2 पैसे की बढ़त के साथ 74.19 के स्तर पर बंद हुआ था।
10:02 AM
Chartviewindia.in के मजहर मोहम्मद की इन शेयरों पर राय
Bajaj Finserve: रैली का मजा लें
मजहर मोहम्मद का कहना है कि मीडियम टर्म निवेशक इस शेयर में 15260 रुपए के नीचे के स्टॉपलॉस के साथ बनें रहें वहीं, शॉर्ट टर्म निवेशकों को सलाह है कि मुनाफा वसूली कर लें।
Affle India: नई खरीद से बचें
5 मार्च के 6285 रुपए के हाई से ये शेयर लगातार गिरता रहा है। अब ये शेयर मीडियम टर्म डाउनट्रेंड में दिख रहा है। अभी इसकी दिशा का अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल है। अगर ये 3876 रुपए के ऊपर टिका रहता है तो फिर इसमें 4300 का स्तर देखने को मिल सकता है। इसके बाद अगर ये 4300 रुपए के ऊपर भी टिकने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें बुल्स की वापसी की पुष्टि होगी। इसको देखते हुए इस काउंटर में नई खरीद की सलाह नहीं होगी। वहीं, जिनके पास ये शेयर हैं वो 4300 रुपए के आसपास निकल जाएं।
Bajaj Finance: शॉर्ट टर्म ट्रेडर निकल सकते हैं
मजहर मोहम्मद का कहना है कि अगर अगले 2-3 कारोबारी सत्रों में ये शेयर 7049 रुपए के ऊपर क्लोज होनें में कामयाब नहीं रहता है तो शॉर्ट टर्म ट्रेडरों को इस शेयर से निकल जाना चाहिए। वहीं, कुछ महीनों के नजरिए वाले पोजीशनल ट्रेडर्स को सलाह होगी कि वे 6727 रुपए के नीचे के स्टॉपलॉल के साथ 7500 रुपए के लक्ष्य के लिए बनें रहें।
09:52 AM
Zomato के शेयरों में हालिया गिरावट के बाद निवेशकों को क्या करना चाहिए?
मिंट के मुताबिक, Swastika Investmart के रिसर्च हेड संतोष मेनन ने कहा, एंकर इनवेस्टर्स का लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद पिछले एक दो दिनों में बिकवाली का दबाव था। लेकिन यह गिरावट निवेशकों के लिए खरीदारी का मौका है। इस दौरान अच्छे क्वालिटी स्टॉक में निवेश करने से आगे की रैली में मुनाफा होगा। मेनन ने कहा, अगर हम Zomato की बात करते हैं तो 120 पर स्ट्रॉन्ग पोजीशन नजर आ रही है। इस लेवल पर खरीदारी होती नजर आ सकती है।
ICICI Securities ने सोमवार को कहा था कि इसने Buy रेटिंग के साथ Zomato के कवरेज की शुरुआत की थी। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि Zomato अच्छा वैल्यू स्टॉक है। ICICI Securities ने इसका टारगेट प्राइस 220 रुपए दिया है।
09:45 AM
Petrol Diesel Price 25th Aug 2021: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। आज यानी बुधवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में कोई भी कटौती या बढ़ोतरी नहीं की है। नए रेट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 101.49 रुपये तो वहीं डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
09:36 AM
बाजार खुलने के बाद सेसेंक्स-निफ्टी ने नया फ्रेश रिकॉर्ड स्तर बनाया है। सेसेंक्स 155.76 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 56114.74 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 54.90 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 16679.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।
09:22 AM
JP MORGAN की INSURANCE सेक्टर पर राय
JP MORGAN ने INSURANCE पर राय देते हुए कहा कि इन्हें लाइफ के मुकाबले नॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां पसंद हैं। इसमें FY21-24 में 22-25% सालाना VNB ग्रोथ संभव है।
JP MORGAN ने SBI Life पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1210 रुपये तय किया है।
JP MORGAN ने HDFC Life पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 770 रुपये तय किया है।
JP MORGAN ने ICICI Pru पर ओवरवेट रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 720 रुपये तय किया है।
09:16 AM
बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 124.90 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 56083.88 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 45.80 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 16670.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।
09:08 AMआज की ये 5 खास बातें या ऐसे 5 स्टॉक्स पर हैं जहां आज निवेशकों की नजर होनी चाहिए।
आज Tatva Chintan Pharma का शेयर फोकस में रहेंगा क्योंकि कंपनी के CFO महेश तन्ना ने इस्तीफा दिया।
2- CANARA BANK
इस बैंकिंग स्टॉक पर बाजार की निगाहें होंगी। दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने Canara Bank में 1.59% हिस्सेदारी खरीदी।
राकेश झुनझुनवाला ने Fortis Health में हिस्सा बढ़ाकर 5.47% की जिसकी वजह से इस शेयर पर भी फोकस बना रहेगा।
4- HDFC BANK
HDFC Bank ने CDSL में 2% से ज्यादा हिस्सा 223 करोड़ रुपये में बेचा है।
Airtel फोकस में रहेगा। Videocon AGR बकाए पर रोक की कंपनी की याचिका खारिज हो गई है।
आज (25 अगस्त) के कारोबार में बाजार के 5 अहम स्टॉक्स या खबर जहां होनी चाहिए निवेशकों की नजर
09:06 AM
टेलिकॉम पर ब्रोकरेज की राय
CLSA ने TELECOM पर राय देते हुए कहा कि Airtel के बाद Voda Idea ने एंट्री लेवल टैरिफ बढ़ाकर 79 रुपये किया है। वहीं 28 से 84 दिन प्रीपेड प्लान में Jio की दरें दूसरों से 7-20% कम हैं। उनका कहना है कि 4G सब्सक्राइबर में बढ़ोतरी और ARPU के चलते Bharti इनकी टॉप पिक है। वहीं Jio फोन लॉन्च से पहले प्रीपेड डाटा टैरिफ बढ़ने की संभावना कम है।
09:02 AM
अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच प्री- ओपनिंग में बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 112.61 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 56071.59 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 17.10 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 16641.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।
08:57 AM
ICICI BANK पर ब्रोकरेज की राय
JEFFERIES ने ICICI BANK पर खरीदारी की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 830 रुपये से बढ़ाकर 900 रुपये तय किया है। Q1 में SME/बिजनेस बैंकिंग लोन में 49% की मजबूत ग्रोथ नजर आई है। उनका कहना है कि FY21-24 में SME/बिजनेस बैंकिंग लोन में 24% CAGR ग्रोथ संभव है और इसके साथ ही उन्होंने इसका FY21-24 के लिए मुनाफे का अनुमान 4% बढ़ाया है।
08:52 AM
Tatva Chintan Pharma । कंपनी के CFO Mahesh Tanna ने इस्तीफा दिया है ।Mahesh Tanna का इस्तीफा 31 अगस्त से लागू होगा।
08:45 AM
Wabco India। Wabco India के प्रोमोटर OFS के जरिए 2% हिस्सा बेचेंगे। OFS के लिए फ्लोर प्राइस 6900 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
08:37 AM
Wipro। Wipro अमेरिका के Arkansas में नया डिलिवरी सेंटर खोलेगी। नए डिलिवरी सेंटर पर 30 लाख डॉलर निवेश करेगी।
08:32 AM
Gokaldas Exports। Gokaldas Exports के बोर्ड ने 300 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है।
08:27 AM
NMDC। Singapore के आयरन ओर फ्यूचर्स में 3% का उछाल देखने को मिला है। कल भी आयरन ओर के दाम में 9% की तेजी आई थी. Peoples Bank of China का ग्रोथ को बैलेंस करने पर जोर है। इकोनॉमी को सपोर्ट देने के राहत पर भी विचार किया जा रहा है।
08:20 AM
L&T। NIIF कंपनी के Hyderabad Metro में निवेश कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 4,000 करोड़ के निवेश के लिए बातचीत जारी है।
08:15 AM
Macrotech Dev। Brickwork ने कंपनी की लॉन्ग टर्म रेटिंग बढ़ाई है। लॉन्ग टर्म रेटिंग BBB+ से बढ़ाकर A- की है।
08:10 AM
निफ्टी पर रणनीति
सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 16644-16669 और बड़ा रजिस्टेंस जोन 16691-16724 है । बेस जोन 16510-16466 और बड़ा बेस जोन 16423-16371 है। कैश में DIIs की खरीदारी जोरदार, F&O में FIIs का डेटा मजबूत है। डेटा के मुताबिक अब 16680-723 पर जाने का रास्ता खुला है। 16510-466 पर मजबूत इंट्राडे सपोर्ट, खरीदें और यहां तक की हर गिरावट को खरीदें । बड़ा बेस अब भी 16423-16371 पर है।
08:00 AM
बैंक निफ्टी पर रणनीति
वीरेंद्र कुमार का कहना है कि इसका रजिस्टेंस जोन 35940-36170
और बड़ा रजिस्टेंस जोन 36350-35480 है । बेस जोन 35470-35350 और बड़ा बेस जोन 35210-35060 है। कल का ब्रेकआउट अच्छा, प्राइवेट बैंकों में जोरदार रोलओवर देखने को मिला है। 36000-35500 के मजबूत जोन में फिर आया है। 35470-350 के ऊपर जबतक है तबतक मजबूती जारी रहेगी। खरीदें और पहले बेस तक की हर गिरावट को खरीदें। पहले रजिस्टेंस के ऊपर निकले तो 36350-480 का रास्ता खुलेगा।
07:50 AM
आज के ट्रेडिंग कॉल्स
Globe Capital
BUY CIPLA @ 918 TGT 945 SL 908
KR Choksey Shares & Securities
Buy HPCL @249, SL-246, TGT- 255
Religare Broking Limited
BUY SBI CARD @CMP(1027) SL 990 TGT 1110
07:40 AM
CANARA BANK पर BIG BULL का दांव
दिग्गज INVESTOR RAKESH JHUNJHUNWALA ने CANARA BANK पर बड़ा दांव खेला है । बैंक में 1.59% हिस्सेदारी खरीदी है। QIP इश्यू में भी शेयर खरीदे है। वहीं FORTIS HEALTHCARE में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।
07:30 AM
वीडियोकॉन AGR मामले में AIRTEL की याचिका खारिज
VIDEOCON AGR बकाए पर रोक लगाने की भारती एयरटेल की याचिका खारिज कर दी गई है लेकिन 3 हफ्ते तक बैंक गारंटी जब्त करने पर भी रोक लगाई गई है। वीडियोकॉन पर 1376 करोड़ AGR बकाया है।
07:20 AM
सरकारी बैंक और FM की बैठक आज
मुंबई में आज सरकारी बैंकों के CEO से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मिलेंगी। बैंकों के प्रदर्शन पर चर्चा होगी।
07:10 AM
कच्चे तेल में 3% से ज्यादा का उछाल
कच्चे तेल में तेजी कायम है। कल कीमतें 3 परसेंट से ज्यादा बढ़ीं है। ब्रेंट का भाव 71 डॉलर के पार निकला है। डिमांड आउटलुक सुधरने से कच्चे तेल मजबूती आई है। आज OMCs, ONGC, EXPLORATION कंपनियों में एक्शन बढ़ सकता है।
07:00 AM
बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे
बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है। SGX NIFTY भी चौथाई परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है लेकिन DOW FUTURES में आज फ्लैट कारोबार हो रहा है। हालांकि कल NASDAQ और S&P 500 रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए थे ।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।