Get App

Sensex 214 अंक टूटा- Nifty 17,100 के नीचे हुआ बंद, Realty शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

कारोबार के अंत मे सेसेंक्स 214.18 अंक यानी 0.37 फीसदी की टूटकर 57,338.21 के स्तर पर बंद हुआ।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2021 पर 6:08 PM
Sensex 214 अंक टूटा- Nifty 17,100 के नीचे हुआ बंद, Realty शेयरों ने किया आउटपरफॉर्म

03:35 PM

बाजार की शुरुआत आज नए रिकॉर्ड स्तर पर हुई। इंट्राडे में निफ्टी 17200 के पार भी निकला लेकिन कारोबारी के आधे दिन में बाजार में मुनाफावसूली हावी हुई और बाजार लाल निशान में बंद हुआ।

कारोबार के अंत मे सेसेंक्स 214.18 अंक यानी 0.37 फीसदी की टूटकर  57,338.21 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 55.95 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट 17,076.25 के स्तर पर बंद हुआ।

03:20 PM

डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज CITY UNION BANK के स्टॉक में Fund buying देखने को मिली है। Dealers को लगता है कि इस स्टॉक में 165-170 के levels नजदीकी target के रूप में देखने को मिल सकते हैं। इसमें आज 5 प्रतिशत का Open interest के साथ fresh longs बनते दिखे हैं।

Zerodha के को-फाउंडर वीडियो गेम्स को लेकर चीन पर जताई नाराजगी

03:10 PM

लार्ज कैप के रूप में डीलिंग रूम्स मे DLF पर पोजीशनल खरीदारी की सलाह दी गई। Dealers इस समय real estate stocks पर  positive नजरिया बनाये हुए हैं। Dealers को उम्मीद है कि इसमें 340-350 रुपये के positionally स्तर देखने को मिल सकते हैं। आज के दिन HNIs buyers द्वारा real estate stocks में खरीदारी होती हुई नजर आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें