Get App

Market Live: बजट से नाराज बाजार, सेंसेक्स 350 अंक और निफ्टी 150 अंक टूटा

बजट के दिन सेंसेक्स और निफ्टी में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 05, 2019 पर 9:30 AM
Market Live: बजट से नाराज बाजार, सेंसेक्स 350 अंक और निफ्टी 150 अंक टूटा

1.30 PM

बजट से बाजार खुश नहीं है। सेंसेक्स 354 अंक गिरकर 369,553.29 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 113 अंक गिरकर 11,832.75 पर ट्रेड कर रहा है। 

11.30 AM

सरकार की योजना FPI को REITs के लिस्टेड डेट पेपर सब्सक्राइब करने की अनुमति दे सकती है। निर्मला सीतारमण का कहना है कि NRI पोर्टफोलियो रूट को FPI रूट के साथ मिलाने का भी प्रस्ताव है।

11.05 AM

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू।

10.45 AM

ITC के शेयरों में ब्लॉक डील के बाद इसके शेयर 1 फीसदी गिरकर 275.20 रुपए पर ट्रेड कर रहे हैं। कंरनी के करीब 20 लाख शेयरों में ब्लॉक डील होने की खबर है। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह लेनदेन किनके बीच हुई है।

10.30 AM

बजट पर इनपर रहेगा फोकस

सरकार प्राइवेट निवेश बढ़ाने पर फोकस कर सकती है।
MSME और मिडिल क्लास को बजट मे छूट मिल सकती है।
सरकार को लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स कम करने की जरूरत है।

10:15 AM

ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ को लेकर चिंताएं बढ़ने की वजह से क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट आई है।

09:56 AM

GM Breweries के शेयर शुक्रवार को 7.8 फीसदी गिरकर 455 रुपए पर आ गए। जून तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट आई है। अक्टूबर 2017 के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट है।

09:29 AM

विदेश बाजार से संकेत की बात करें तो Independence Day पर कल US मार्केट बंद थे। ब्रिटिश नौसेना ने ईरान का कच्चे तेल से भरा टैंकर पकड़ा है जिससे ब्रिटेन और ईरान के बीच तनाव बना है। तेल से भरा ये टैंकर ईरान से सीरिया जा रहा था। EU बैन के उल्लंघन को लेकर ये कार्रवाई की गई है। इस बीच एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है।

इस बीच बजट के दिन सेंसेक्स और निफ्टी में भी जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयर भी जोश में नजर आ रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 14950 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी की मजबूती के साथ 14360 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि तेल-गैस शेयरों में आज दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.16 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

बाजार में आज मेटल, मीडिया और पीएसयू बैंक दबाव बना रहे है। वहीं प्राइवेट बैंक, फार्मा, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी और फाइनेंशियल सर्विसेस शेयरों में तेजी देखऩे को मिल रही है।

निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.37 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.16 फीसदी और मीडिया इंडेक्स 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी के ही ऑटो इंडेक्स में 0.26 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेस इंडेक्स 0.33 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.17 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.07 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.25 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.31 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.53 फीसदी की बढ़त देखऩे को मिल रही है।

प्राइवेट बैंकों में हो रही खरीदारी के दम पर बैंक निफ्टी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 31550 के स्तर पर नजर आ रहा है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 115 अंक यानि 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 40000 के पार कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 32.10 अंक यानि 0.27 फीसदी की मजबूती के साथ 12000 के बहुत करीब नजर आ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें