Market next week : 37 स्मॉलकैप स्टॉक 10-43% भागे, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

मिड और स्मॉलकैप इंडेक्सों के कमजोर प्रदर्शन के बावजूद 37 स्मॉलकैप शेयरों में 10-43 फीसदी की तेजी आई। इस महीने में अब तक एफआईआई ने 80,217.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जबकि डीआईआई ने 74,176.20 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं

अपडेटेड Oct 19, 2024 पर 12:50 PM
Story continues below Advertisement
यहां से आने वाली कोई नई तेजी बाजार में तेजी के लौटने का संकेत होगी

इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 156.61 अंक या 0.19 फीसदी गिरकर 81,224.75 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 110.25 अंक या 0.44 फीसदी गिरकर 24,854 पर बंद हुआ। बीएसई मिड-कैप इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई, बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट आई और बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स सपाट रहा।

सेक्टोरल फ्रंट पर नजर दौड़ाएं तो निफ्टी ऑटो इंडेक्स में लगभग 5 फीसदी की गिरावट आई, निफ्टी मेटल इंडेक्स में लगभग 2 फीसदी की गिरावट आई, निफ्टी मीडिया, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट आई। दूसरी ओर निफ्टी बैंक इंडेक्स में लगभग 2 फीसदी की बढ़त हुई, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त हुई और निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त हुई।

बीते हफ्ते के दौरान, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने अपनी बिकवाली बढ़ा दी तथा उन्होंने 21,823.34 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जिसकी भरपाई घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 16,384 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदकर की।


बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ। नलवा संस इन्वेस्टमेंट, प्रिसिजन कैमशाफ्ट्स, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, रेनेसां ग्लोबल, आईएफबी इंडस्ट्रीज, कल्याणी इन्वेस्टमेंट कंपनी, सांघवी मूवर्स, वीए टेक वबाग, पिलानी इन्वेस्टमेंट एंड इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन, बेस्ट एग्रोलाइफ, पेन्नार इंडस्ट्रीज, पीसी ज्वैलर और एंजेल वन में 15-43 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

S

दूसरी ओर, मैगेलैनिक क्लाउड, ह्यूबैक कलरेंट्स इंडिया, मणप्पुरम फाइनेंस, सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज, कामधेनु वेंचर्स, महानगर गैस, क्विक हील टेक्नोलॉजीज, वैलोर एस्टेट, केईआई इंडस्ट्रीज, जयप्रकाश पावर वेंचर्स, स्पाइसजेट में 10-24 फीसदी की गिरावट रही।

अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले ने कहा कि पिछले सप्ताह बेंचमार्क इंडेक्सों में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली जारी रही। निफ्टी 110 अंक नीचे बंद हुआ जबकि सेंसेक्स 156 अंक नीचे रहा। इस सप्ताह के दौरान, बाजार 50 डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) से नीचे चला गया और इसने 24,900/81,500 के अहम सपोर्ट को तोड़ दिया। हालांकि शुक्रवार को नुकसान की कुछ भरपाई हुई। अंततः इंडेक्स 24860/81200 पर बंद हुए। तकनीकी रूप से देखें को वीकली चार्ट पर बियरिश कैंडल बनी है। वहीं,चार्ट पर यह लोअर टॉप फॉर्मेशन बना हुआ जो काफी हद तक निगेटिव है।

Global Market : नेटफ्लिक्स के नतीजों और टेक शेयरों से मिले सपोर्ट के दम पर डॉओ और एसएंडपी नए रिकॉर्ड स्तर पर हुए बंद

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि शुक्रवार को निचले स्तरों से लगातार ऊपर की ओर बढ़ना बुल्स के लिए वापसी का एक अच्छा संकेत हो सकता। यहां से आने वाली कोई नई तेजी बाजार में तेजी के लौटने का संकेत होगी। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 24500 पर है। वहीं, तत्काल रजिस्टेंस 24950-25000 के स्तर के आसपास है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।